'अब जल्दी शादी कर लो...,' ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ने फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया पर लगाई आग; फैंस ने की खास मांग

Sneha
Rishabh Pant Girlfriend
ईशा नेगी और ऋषभ पंत(Photo Credit: instagram/ishanegi_, rishabpant)

Rishabh Pant Girlfriend Isha Negi New pictures: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस समय श्रीलंका के दौरान पर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी हैं। दोनों की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं, जिसमें ये एक साथ नजर आ चुके हैं। ईशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं। उनकी तस्वीरों को देख पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।

ईशा नेगी की इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

ईशा नेगी अपनी हालिया तस्वीरों में काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इन तस्वीरों में उनकी फिजीक कमाल की लग रही है, जिसमें उनके एब्स भी नजर आ रहे हैं। उनके पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ फैंस ने तो उन्हें ऋषभ पंत से जल्दी शादी करने की सलाह भी दे दी है।

बता दें, ईशा देहरादून की रहने वाली हैं और वह पेशे से एक व्यवसायी और इंटीरियर डिजाइनर हैं। ईशा नेगी ने देहरादून के जीसस एंड मैरी से स्कूलिंग और नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी से कॉलेज की पढ़ाई की है। ईशा नेगी को साहित्य और दर्शनशास्र में काफी दिलचस्पी है।

सोशल मीडिया पर कर चुके हैं प्यार का इजहार

ईशा कई बार आईपीएल के दौरान दिल्ली कैपिटल्स का मैच देखने दिल्ली आई थी हैं और स्टैंड से उनकी तस्वीरें तुरंत वायरल हो जाती है। बता दें, 16 जनवरी 2019 को ईशा नेगी ने अपने इंस्टाग्राम पर ऋषभ पंत के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'माय मैन, मेरा जीवनसाथी, मेरा सबसे अच्छा दोस्त, मेरी जिंदगी का प्यार ऋषभ पंत'। उनके इस पोस्ट के बाद फैंस को इनके रिलेशनशिप के बारे में पता चला था।

साल 2020 की शुरुआत में ऋषभ पंत ने ईशा नेगी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। तब पंत ने खुलकर अपने इश्क का इजहार किया था। नेगी के अलावा पंत का नाम उर्वशी रौतेला के साथ भी जुड़ चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला को जुहू के एस्टेला होटल में लेट नाइट डिनर डेट पर जाते हुए देखा गया था, जिसके बाद दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं। हालांकि, पंत ने कभी भी उर्वशी को डेट करने की बात नहीं स्वीकार की।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now