R Ashwin Gave Special Advice To Rishabh Pant : टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को एक खास सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि ऋषभ पंत का डिफेंस सबसे बढ़िया है और साथ में ही वो अटैकिंग बल्लेबाजी भी काफी शानदार तरीके से करते हैं। हालांकि अगर ऋषभ पंत अपने अटैक और डिफेंस के बीच तालमेल बिठा लें तो फिर वो हर एक मैच में शतक लगा सकते हैं। अश्विन ने पंत की काफी तारीफ की है।
"ऋषभ पंत को अटैक और डिफेंस में संतुलन बनाना होगा"
ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के दौरान काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहली पारी में तो काफी धैर्य दिखाया था और संयम से बल्लेबाजी की थी लेकिन दूसरी पारी में काफी विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की थी। इसी वजह से पंत की रविचंद्रन अश्विन ने काफी तारीफ की है।
अश्विन के मुताबिक ऋषभ पंत जितना बढ़िया अटैक करके खेलते हैं, उतना ही उनका डिफेंस भी लाजवाब है। उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,
ऋषभ पंत ने सिडनी में दो अलग-अलग तरह की पारियां खेली थीं। उन्होंने पहली पारी में 40 रन बनाए थे। उनके इस पारी की चर्चा काफी कम होगी, जोकि बहुत गलत है। इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में धुआंधार अर्धशतक लगाया। इसके लिए उनकी काफी तारीफ हुई थी। हर कोई उनकी पहली पारी को भूल गया और दूसरी पारी के लिए उनकी तारीफ की। हमें यह पता होना चाहिए कि ऋषभ पंत डिफेंस करते हुए बहुत कम ही बार आउट होते हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में उनका डिफेंस सबसे शानदार है। मैंने उनको नेट्स में काफी गेंदबाजी की है और कभी भी उनके बल्ले का किनारा या LBW आउट वो नहीं हुए। उनका डिफेंस सबसे शानदार है। टेस्ट क्रिकेट में परिस्थितियोंके हिसाब से खेलना जरूरी होता है। पिछले सात साल से बैटिंग करना मुश्किल हो गया है। जो रूट अपने जोन में हैं। केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ ने अपनी फॉर्म को दोबारा हासिल किया है और ऋषभ पंत ने इस समय में बेहतर खेल दिखाया है। पंत के पास सभी तरह के शॉट्स हैं। बस उन्हें बीच का गेम खेलना होगा। अगर वो ना तो बहुत ज्यादा अटैक करें और ना बहुत ज्यादा डिफेंस तो हर मैच में शतक लगा सकते हैं।