LSG Captain Rishabh Pant with Champak: आईपीएल का 18वां सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत के लिए कुछ खास साबित नहीं हो रहा है। पंत लगभग हर मैच में फ्लॉप हो रहे हैं और उनकी टीम को भी इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस खिलाड़ी ने सिर्फ एक मैच में अर्धशतक लगाया था लेकिन इसके बाद फिर उनका खराब प्रदर्शन देखने को मिला।बीते दिन उनकी टीम का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स को हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले के बाद फ्रेंचाइजी ने अपने कप्तान ऋषभ पंत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। चंपक के साथ मस्ती करते आए नजर ऋषभ पंतलखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें ऋषभ पंत आईपीएल के रोबोटिक डॉग चंपक के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंत के साइड में लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और उनकी फैमिली भी नजर आ रही हैं। View this post on Instagram Instagram Postफैंस पंत के इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। आपको बता दें कि 'चंपक' IPL का नया रोबोट डॉग, जिसका नाम एक फैन पोल के जरिए रखा गया। यह पूरी तरह से हाईटेक है, यह चार पैरों वाले रोबोटिक फ्रेम पर बना है।ऋषभ पंत समेत पूरी टीम पर लगा जुर्मानाकप्तान ऋषभ पंत और लखनऊ के सभी प्लेयर्स पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया है। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम पर ये जुर्माना स्लो ओवर रेट के कारण लगाया है। इस सीजन में लखनऊ की टीम और कप्तान दूसरी बार दोषी पाए गए, जिसके कारण पंत पर भारी जुर्माना लगा है और अन्य खिलाड़ियों को भी नुकसान हुआ है। दरअसल, पहली बार ऐसा होने पर सिर्फ कप्तान पर जबकि दूसरी बार ऐसा होने पर कप्तान के साथ खिलाड़ियों पर भी जुर्माना लगता है।ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रूपये में खरीदा था। हालांकि पंत अभी तक बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं।