Delhi Ranji Trophy Team Update : रणजी ट्रॉफी के अगले राउंड के मैचों के लिए दिल्ली की टीम का ऐलान हो गया है। खबरों के मुताबिक भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों ऋषभ पंत और विराट कोहली को भी इस टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद सभी भारतीय क्रिकेटर्स को डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने के लिए कहा गया है। इसी वजह से विराट कोहली समेत कई और प्लेयर्स कई सालों के बाद रणजी के स्क्वाड में नजर आ रहे हैं। हालांकि विराट कोहली अगला मैच खेलेंगे या नहीं इसको लेकर संशय की स्थिति बरकरार है।
दरअसल ऐसी खबरें सामने आई थीं कि विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के अगले मैच से पहले इंजरी का शिकार हो गए हैं। उनके गर्दन में मोच आ गई है और शायद इसी वजह से वो सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में ना खेल पाएं। हालांकि कहा ये जा रहा है कि विराट कोहली दिल्ली की रणजी टीम के साथ ट्रेनिंग जरूर कर सकते हैं। अभी तक लेकिन इसको लेकर कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
ऋषभ पंत ने कप्तानी से किया इंकार
वहीं इससे पहले यह कयास थे कि ऋषभ पंत को दिल्ली की कमान सौंपी जा सकती है लेकिन उन्होंने इससे इंकार कर दिया। ऐसे में युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी को टीम का कप्तान बना दिया गया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक डीडीसीए के प्रेसिडेंट रोहन जेटली ने कहा,
ऋषभ पंत ने मुझे शुक्रवार सुबह कॉल किया और कहा कि सेलेक्टर्स को कप्तानी में बदलाव नहीं करना चाहिए। वो सिर्फ एकाध मैच के लिए लीडरशिप ग्रुप को डिस्टर्ब नहीं करना चाहते हैं। पंत का कहना है कि जो पहले से कप्तान था, उसके अपने आइडिया हैं और वो टीम को उनसे ज्यादा बेहतर तरह से जानता है। पंत मैदान में गाइड करने के लिए जरूर मौजूद रहेंगे। उन्होंने एक बहुत ही अच्छा कदम उठाया है। इससे यह पता चलता है कि वो खुद से पहले टीम के बारे में सोचते हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली को इस राउंड में सौराष्ट्र और रेलवे के खिलाफ मुकाबला खेलना है। अगले दौर में जाने के लिए टीम को इन दोनों ही मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।