All Eyes on Stars Ahead Of Ranji Trophy Next Round: 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के अगले चरण से पहले विराट कोहली, केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के ऊपर सबकी निगाहें हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों ने अब तक अपने-अपने स्टेट एसोसिएशन को आगामी मैच के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में कुछ भी साफ नहीं बताया है। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन, दिल्ली डिस्ट्रिक्स क्रिकेट एसोसिएशन और कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन का कहना है कि वे अब भी अपने इंटरनेशनल खिलाड़ियों से स्पष्ट जवाब का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि क्या लगातार हो रही कड़ाई के बीच ये सितारे रणजी ट्रॉफी में खेलते दिखेंगे या नहीं।
राजकोट में सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से काफी बाद में भारत लौटने वाले जडेजा को लेकर अभी सौराष्ट्र की टीम कुछ भी कंफर्म नहीं कर पा रही है। हालांकि, उनके भारत आ जाने की स्थिति में उनके खेलने की उम्मीद जताई जा रही है। 12 साल से रणजी ट्रॉफी नहीं खेले कोहली के दिल्ली टीम के साथ जुड़ने की पूरी उम्मीद है, लेकिन उनके मैच खेलने को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, राजकोट में वह टीम के साथ ट्रेनिंग करते हुए जरूर दिखाई देंगे। ऋषभ पंत ने इस मैच के लिए खुद को उपलब्ध बताया है और उनके कप्तानी करने की भी उम्मीद है। अगर जडेजा और कोहली भी यह मैच खेलते हैं तो यह घरेलू क्रिकेट का हालिया समय का सबसे हाई प्रोफाइल मैच हो सकता है।
केएल राहुल और रोहित शर्मा के जवाब का इंतजार
कर्नाटक को बेंगलुरु में पंजाब के खिलाफ मैच खेलना है और इस मैच में शुभमन गिल खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, राहुल के इस मैच में हिस्सा लेने को लेकर अब तक कुछ भी साफ नहीं हुआ है। रोहित शर्मा ने भी वानखेड़े में होने वाले मुंबई के मैच को लेकर अपनी उपलब्धता अब तक साफ नहीं की है। हालांकि, यशस्वी जायसवाल ने इस मैच के लिए खुद को उपलब्ध बता दिया है।
बीसीसीआई ने अब एक गाइडलाइन भी जारी कर दी है जिसमें सभी इंटरनेशनल खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया गया है। अब ऐसे में जो भी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट बिना किसी उचित कारण के नहीं खेलेगा उसके लिए मुश्किलें निश्चित रूप से बढ़ेंगी।