3 top Delhi players set to play for LSG in IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स नए तेवर में नजर आएगी। इसका बड़ा कारण है कि टीम इस बार नए कप्तान की अगुवाई में अगला सीजन खेलने उतरेगी। एलएसजी ने केएल राहुल को रिलीज कर दिया है, जो पिछले तीन सीजन से टीम के कप्तान थे। ऐसे में इस बार एक नया चेहरा लीड करते नजर आ सकता है। कप्तानी के दो बड़े दावेदार नीलामी इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत और रिटेन किए गए निकोलस पूरन हैं। हालांकि, अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन से पहले निकोलस पूरन के अलावा रवि बिश्नोई, मयंक यादव के साथ आयुष बदोनी और मोहसिन खान को रिटेन किया था। वहीं फिर नीलामी के दौरान 19 खिलाड़ियों को खरीदा। इस तरह टीम के मालिक संजीव गोयनका ने एक मजबूत स्क्वाड तैयार करने की कोशिश की है। लखनऊ की टीम के स्क्वाड पर नजर डालें तो कई टॉप खिलाड़ी ऐसे हैं, जो दिल्ली से नाता रखते हैं। इस आर्टिकल में हम उनका ही जिक्र करने जा रहे हैं।
3. आयुष बदोनी
युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी को लखनऊ सुपर जायंट्स में टीम के पूर्व मेंटर गौतम गंभीर की वजह से एंट्री मिली थी। बदोनी ने कुछ मौकों पर आईपीएल में काफी अच्छा किया लेकिन उन्होंने असली धमाका इस साल दिल्ली प्रीमियर लीग में किया। हालिया प्रदर्शन के कारण ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने आयुष को रिटेन किया। बदोनी के पास तेजी से रन बनाने की क्षमता है और वह आसानी से बड़े हिट लगा लेते हैं, साथ ही काफी अच्छी स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।
2. मयंक यादव
रफ़्तार के सौदागर मयंक यादव भी दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं। पिछले सीजन भी वह लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे और कुछ ही मैचों में अपने प्रदर्शन से सनसनी मचा दी थी और फिर भारतीय टीम के लिए भी डेब्यू करने में कामयाब रहे थे। एक बार फिर यह खिलाड़ी लखनऊ की टीम से आईपीएल में अपना जलवा दिखाएगा।
1. ऋषभ पंत
हाल के समय में दिल्ली से आने वाले सबसे बड़े खिलाड़ी ऋषभ पंत ने भी अपनी घरेलू आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ दिया है। उनका और फ्रेंचाइजी के मालिकों का तालमेल ठीक नहीं बैठा और इसी वजह से पंत मेगा ऑक्शन में नजर आए। नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस खिलाड़ी के लिए अपनी तिजोरी खाली कर दी और उन्हें ऑक्शन इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया। पंत को कप्तानी मिलेगी या नहीं, इसकी पक्की जानकारी नहीं है लेकिन उनके ऊपर बल्लेबाजी से धमाल मचाने का जिम्मा होगा।