3 Players Not Played Single Match : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कारवां अब अपने अंतिम पड़ाव पर आ पहुंचा है। 9 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस बार का फाइनल मुकाबला होगा। टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है। भारत ने अपने सारे ही मैच जीते हैं। इसी वजह से भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है। हालांकि न्यूजीलैंड की टीम को भी कम करके बिल्कुल भी आंका नहीं जा सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अब तक के सफर में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं। इसी वजह से कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है। हम आपको ऐसे ही तीन प्लेयर्स के बारे में बताते हैं।
3.वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में अभी तक इस चैंपियंस ट्रॉफी में मौका नहीं मिला है। वाशिंगटन को इसलिए स्क्वाड में शामिल किया गया था कि वो स्पिन गेंदबाजी करने के अलावा बैटिंग भी अच्छी-खासी कर लेते हैं। उनके पास वो ताबड़तोड़ शॉट्स लगाने की भी काबिलियत है। इसी वजह से उन्हें टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में चुना गया था। हालांकि उन्हें अभी तक एक भी मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है।
2.अर्शदीप सिंह
भारतीय टीम के बेहतरीन युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी अभी तक एक भी मुकाबले में नहीं खिलाया गया है। टीम इंडिया का ज्यादा जोर स्पिनर्स पर रहा है और इसी वजह से अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पाया है। उनकी मोहम्मद शमी और हर्षित राणा ने खेला है। अब ऐसा लगता भी नहीं है कि फाइनल मैच में भी अर्शदीप को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल पाएगा।
1.ऋषभ पंत
ऋषभ पंत की अगर बात करें तो वो टीम इंडिया के जबरदस्त विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेकिन अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला है। उनकी बजाय केएल राहुल को लगातार प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा रहा है। जब कोच गौतम गंभीर से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि केएल राहुल का वनडे औसत काफी बढ़िया है और इसी वजह से वो खेल रहे हैं।