Rishabh Pant Not Available For 3rd Day IND vs NZ Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच बेंगलुरू में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि मैच के तीसरे दिन के खेल में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान में नहीं उतरे। बेंगलुरू में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत की जगह युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल मैदान में विकेट के पीछे का काम संभालने के लिए उतरे।
ऋषभ पंत की चोट बनी टेंशन, तीसरे दिन के खेल से बाहर
ऋषभ पंत के मैदान में नहीं उतरने को लेकर बड़ी अपडेट सामने आयी है। जहां बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि पंत की फिटनेस को लेकर बीसीसीआई की मेडिकल टीम काम कर रही है। बोर्ड ने बताया है कि भारतीय टीम का ये स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज तीसरे दिन मैदान में नहीं उतर पाएगा। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए ये करारा झटका हो सकता है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के आखिरी सेशन में भारतीय टीम के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को घुटने में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें दर्द से कहराते हुए देखा गया। पंत की चोट के बाद टीम इंडिया के बैकअप विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को दूसरे ही दिन उनकी जगह लेनी पड़ी। अब मैच के तीसरे दिन भी जुरेल ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
मैच के दूसरे दिन पंत को लगी थी घुटने में चोट
बेंगलुरू में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन आखिरी ओवर्स के दौरान रवीन्द्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे। न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे स्ट्राइक पर मौजूद थे। इसी बीच जडेजा की एक गेंद टप्पा लेकर स्किड होती हुई ऋषभ पंत के घुटने पर जा लगी। इस गेंद को पंत सही से कलेक्ट नहीं कर पाए थे। घुटने पर चोट लगते ही वो मैदान में ही बैठ गए और काफी देर तक खेल रूका रहा। आखिर में मेडिकल टीम उन्हें मैदान से बाहर ले गई। और अब मैच के तीसरे दिन भी वो मैदान में नहीं उतर सके हैं।