ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) मैदान पर विकेट के पीछे से कुछ न कुछ बोलकर साथी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते रहते हैं। चेन्नई में इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऋषभ पन्त लगातार अपनी बातें कह रहे थे। ऋषभ पन्त ने अश्विन और अन्य गेंदबाजों की गेंदबाजी के बाद फील्डरों का हौसला बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
ऋषभ पन्त ने कहा कि इंग्लैंड के गेंदबाजों को एक टप्पे पर गेंद मत डालो। इसके अलावा यह भी कहा कि गेंद सीधा आएगा तो यह मुश्किल में पाएगा। जब भारतीय खिलाड़ी लगातार गेंदबाजी कर विकेट नहीं ले पा रहे थे तब पन्त ने कहा कि यारों ऐसे नहीं चलेगा। बॉडी लेंगवेंज ऊपर उठानी पड़ेगी। चलो, चलो जोश दिखाओ।
बीसीसीआई ने डाला ऋषभ पन्त का वीडियो
बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो का लिंक डाला जिसमें पूरे दिन पन्त ने जो कुछ विकेट के पीछे से बोला उसका कुछ भाग था। बोर्ड ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए यह बताया। पन्त की मुख्य बातों को इस वीडियो में दिखाया गया है।
ऋषभ पन्त विकेट के पीछे जब भी रहते हैं, स्टंप माइक पर इन सब बातों को सुना जा सकता है। वह हर समय गेंदबाज की हौसला अफजाई करने का प्रयास करते हैं। पन्त को ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसा करते हुए देखा गया था। कई बार वह बल्लेबाज से भी बात करते हैं। चेन्नई टेस्ट के पहले दिन उनकी बातों के बारे में कमेंट्री बॉक्स में भी चर्चा देखने को मिली थी।
इंग्लैंड ने चेन्नई टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 263 रन बनाए। कप्तान जो रूट ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 128 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम के लिए जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए। दूसरे दिन का खेल दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है।