आईपीएल 2019: ऋषभ पंत इस समय टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े फिनिशर हैं- पृथ्वी शॉ

Enter caption

आईपीएल 2019 का 40वां मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेला गया। इस मैच में मेहमान टीम दिल्ली कैपिटल्स ने मेजबान राजस्थान रॉयल्स को 6 विकेट से हराया।

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले राजस्थान रॉयल्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। अजिंक्य रहाणे के नाबाद शतकीय पारी और स्टीव स्मिथ की अर्धशतकीय पारी की बदौलत राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 191रन बनाए। जवाब ने दिल्ली कैपिटल्स ने 4 विकेट खोकर 19.2 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

मैच समाप्त होने के बाद सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इंटरव्यू देने आए। इस इंटरव्यू में उन्होंने ऋषभ पंत की खूब तारीफ की और ऋषभ पंत को इस समय में टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा फिनिशर बताया।

उन्होंने जीत की योजना पर बात करते हुए कहा "सब कुछ पहले से ही तय था, उन्हें पता था कि पावरप्ले में कोई न कोई स्पिनर गेंदबाजी करने जरूर आएगा। शिखर भाई अच्छी बैटिंग कर रहे थे, इसलिए दिल्ली के लिए पावरप्ले अच्छा गया। जोफ्रा आर्चर शार्ट बॉल और यॉर्कर ज्यादा फेंकते हैं इस बात को दिमाग मे रखकर हम पहले से तैयार थे।"

उन्होंने आगे कहा "शिखर भाई तेज खेल रहे थे उनका एक कैच छूट गया था, इसलिए मैंने सोचा कि मुझे मैच को आगे लेकर जाना है क्योंकि वे कभी भी आउट हो सकते हैं। दुर्भाग्य से वे अच्छी पारी खेलकर आउट हो गए, इसके बाद श्रेयस भी जल्दी आउट हो गए। इसके बाद ऋषभ पंत आए जो कि इस समय टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े फिनिशर हैं विशेषतः हमारी टीम के, उन्होंने पारी को संभाला। मैंने भी उसकी थोड़ी मदद की लेकिन ऋषभ ने अंत तक खेलकर मैच को जिताया।"

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by मयंक मेहता