Rishabh Pant vs Ishan Kishan in IPL: आईपीएल 2025 का सफर अब सरपट भागने लगा है। जिसमें एक के बाद एक रोचक मैच हो रहे हैं। इसी बीच अब गुरुवार को एक और बड़ा मैच होने जा रहा है। जहां सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच में दोनों ही टीमें जीत के इरादे से मैदान में उतरने वाली हैं। जहां ऑरेंज आर्मी दूसरी जीत चाहेगी। तो वहीं लखनऊ को पहली जीत का इंतजार है।
आईपीएल का ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां हर किसी की नजरें सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और लखनऊ सुपरजायंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान ऋषभ पंत पर होगी।
ऋषभ पंत और ईशान किशन के बीच 106 आईपीएल मैच के बाद तुलना
ये दोनों ही युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में एक साथ ही डेब्यू करने में सफल रहे हैं और अब तक दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। पंत ने 112 मैच खेले हैं, तो वहीं ईशान किशन 106 मैच अब तक खेले हैं। चलिए जानते हैं 106 आईपीएल मैचों के बाद दोनों में कौन साबित हुआ है बेहतर।
ऋषभ पंत के 106 आईपीएल मैच के बाद आंकड़े
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जब से आईपीएल में कदम रखा है। इसके बाद से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। 2016 के सीजन में डेब्यू करने के बाद से अब तक खेल रहे हैं। वो शुरुआत से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। लेकिन वो इस सीजन लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेल रहे हैं। पंत ने आईपीएल में ओवरऑल 112 मैच खेले हैं। लेकिन बात जब उनके 106 मैचों के आंकड़ों की करें तो उन्होंने उस दौरान 105 पारियों में 3092 रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने इस दौरान 17 अर्धशतक और 1 शतक लगाया।
ईशान किशन के 106 आईपीएल मैच के बाद आंकड़े
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने आईपीएल में पहली बार 2016 में कदम रखा। इसके बाद से वो लगातार खेल रहे हैं। गुजरात लायंस की तरफ से आगाज करने के बाद ईशान मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने और अब सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। वो अब तक इस लीग में 106 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 100 पारियों में करीब 30 की औसत से 2750 रन बनाए हैं। इस दौरान ईशान ने 1 शतक के साथ ही 16 अर्धशतक जड़े हैं।
निष्कर्ष: आईपीएल के इतिहास में ऋषभ पंत और ईशान किशन दोनों ने एक साथ ही एक ही सीजन डेब्यू किया था। जिसमें पंत और ईशान के 106 मैचों के आंकड़ों की बात करें तो इसमें ज्यादा अंतर नहीं है। जहां पंत भले ही रनों के मामले में थोड़े से आगे हैं, लेकिन किशन ने कड़ी टक्कर दी है।