Rishabh Pant and Litton Das Argument video: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज से शुरू हुए मुकाबले से भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है। मैच की शुरुआत में मेहमान टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ये फैसला अब तक उनकी टीम के लिए सभी साबित हुआ है, क्योंकि टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा। इसी बीच भारतीय टीम की पारी के दौरान का एक वीडियो सामने आया, जिसमें ऋषभ पंत को लिटन दास से बहसबाजी करते हुए देखा गया।
ऋषभ पंत और लिटन दास आपस में भिड़े
दरअसल, यह वाकया पहले दिन के लंच ब्रेक से पहले 16वें ओवर में देखने को मिला। ओवर की तीसरी गेंद पर पंत एक सिंगल लेना चाहते थे, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने उन्हें मना करके वापस भेज दिया। इस दौरान गली के फील्डर ने गेंद को थ्रो किया और गेंद पंत के पैड से लगकर मिड विकेट की ओर चली गई। इससे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज थोड़ा नाखुश दिखाई दिया। पंत को स्टंप माइक की मदद द्वारा लिटन दास से बोलते हुए सुना गया, 'उसको फेंक ना भाई, मुझे क्यों मार रहे।' इस वाकये का वीडियो अब चर्चा में है।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब हो कि हसन महमूद ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहले रोहित शर्मा, शुभमन गिल और फिर विराट कोहली को भी अपना शिकार बनाया। टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर इस बांग्लादेशी गेंदबाज के आगे बेबस नजर आया। इसके बाद ऋषभ पंत ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर मोर्चा संभाला।
दोनों युवा बल्लेबाज सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे हैं और टीम के स्कोरबोर्ड को भी चला रहे हैं। फैंस को पंत से एक बड़ी पारी की उम्मीद है। उन्होंने पहले भी ऐसे मौकों पर कई बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ का बल्लेबाज दिसंबर 2022 में हुए भयानक कार हादसे के बाद टेस्ट मैच खेलने उतरा है। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच भी बांग्लादेश के खिलाफ ही खेला था। वहीं, जायसवाल पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में नजर आए थे, जिसमें वह सबसे जायदा रन बनाने के मामले में टॉप पर रहे थे।