"ऋषभ को 25 करोड़..." - पंत को लेकर हुई बहुत बड़ी भविष्यवाणी, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में होंगे मालामाल?

Rajasthan Royals v Delhi Capitals - IPL 2024 - Source: Getty
Rajasthan Royals v Delhi Capitals - IPL 2024 - Source: Getty

Aakash Chopra big prediction for Rishabh Pant if he comes into mega auction: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन को देखते हुए ऋषभ पंत का नाम काफी ज्यादा चर्चा में है। कुछ समय पहले तक शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ने के बारे में सोच सकता है लेकिन अब जैसे हालात बन रहे हैं, ऐसा संभव हो सकता है। इसी वजह से कई टीमों की नजर ऋषभ के ऊपर है। इस बीच पूर्व भारतीय खिलाड़ी और दिग्गज हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उनका मानना है कि अगर दिल्ली कैपिटल्स के मौजूदा कप्तान ऋषभ पंत मेगा ऑक्शन में आते हैं तो कम से 25 से 30 करोड़ रुपए की कीमत लग सकती है। इसके पीछे उन्होंने खास वजह भी बताई है।

ऋषभ पंत ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली फ्रेंचाइजी के साथ ही की थी और फिर कुछ सीजन बाद वह टीम के कप्तान भी बन गए। हालांकि, अब फ्रेंचाइजी का मैनेजमेंट बदल चुका है और वह पंत को सिर्फ एक खिलाड़ी के तौर पर रखना चाहता है लेकिन इसके लिए यह भारतीय खिलाड़ी राजी नहीं है। इसी वजह से ऋषभ मेगा ऑक्शन में आ सकते हैं और उनके पीछे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु समेत कई टीमें बोली लगाने के लिए आ सकती हैं।

आकाश चोपड़ा ने बताया क्यों ऋषभ पंत की रहेगी भारी डिमांड

अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए गए एक वीडियो में, आकाश चोपड़ा ने कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज आईपीएल 2025 में भारी डिमांड में रहेंगे। उन्होंने कहा कि हेनरिक क्लासेन, निकोलस पूरन, संजू सैमसन और जोस बटलर बड़ी रकम में रिटेन किया जा सकता है। इसी वजह से पंत ऑक्शन में आने पर लगभग हर फ्रेंचाइजी को आकर्षित कर सकते हैं। चोपड़ा ने कहा:

"सुनने में आ रहा है कि ऋषभ पंत ऑक्शन में उपलब्ध हो सकते हैं। कई लोग कहते हैं कि टी20 में उनके आंकड़े उतने अच्छे नहीं हैं, आईपीएल में केवल ही सफल सीजन था और इसके अलावा बहुत अधिक रन नहीं बनाए हैं। लेकिन मैं आपको लिखित में दे सकता हूं कि अगर उनका नाम नीलामी में आता है तो जमकर बोली देखने को मिलेगी। आरसीबी को एक कीपर, एक बल्लेबाज और शायद एक कप्तान की जरूरत है। पंजाब को उनकी जरूरत होगी क्योंकि उनके पास कोई नहीं है। दिल्ली के पास भी आरटीएम कार्ड उपलब्ध होगा। केकेआर को भी उनकी जरूरत है। सीएसके को भी उनकी जरूरत होगी। अगर ईशान किशन को रिलीज किया जाता है तो मुंबई भी पंत के लिए दांव लगा सकती है।"

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा,

"एलएसजी को निकोलस पूरन को रिटेन करने के बावजूद पंत में दिलचस्पी क्यों नहीं होगी? राजस्थान के अलावा हर किसी को उनकी जरूरत होगी। गुजरात को भी उनकी जरूरत होगी। उनके पास कोई कीपर नहीं है। तो कुल मिलाकर ऋषभ पंत को काफी पैसा मिलेगा। वह 25-30 करोड़ में जा सकते हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications