Rishabh Pant Could Play as Specialist Batter in Manchester Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है। टीम इंडिया के लिए ये सीरीज का सबसे महत्वपूर्ण मैच है। इसको हारते ही शुभमन गिल एंड कंपनी के हाथों से सीरीज भी चली जाएगी। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया थोड़ी सी मुश्किल में फंसी नजर आ रही है। दरअसल, अभी तक तक ऋषभ पंत के पूरी तरह से फिट होने की पुष्टि नहीं हुई है। वह आगामी मैच में विकेटकीपर बैटर के तौर पर खेलेंगे या स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है। इसी बीच ध्रुव जुरेल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फील्डिंग कोच टी दिलीप के साथ कीपिंग ड्रिल करते नजर आ रहे हैं।बता दें कि ऋषभ पंत को लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से वह मैदान से बाहर चले गए थे और जुरेल ने फिर दोनों पारियों में कीपिंग का जिम्मा संभाला था। जुरेल की कीपिंग दूसरी इनिंग में काफी खराब रही थी, क्योंकि उनकी वजह से इंग्लैंड को 32 एक्स्ट्रा रन मिले थे।शनिवार को ESPN ने जुरेल का वीडियो शेयर किया जिसमें वो ग्लव्स पहने कीपिंग की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शायद पंत और जुरेल दोनों ही मैनचेस्टर टेस्ट में खेलेंगे। पंत शायद स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलते नजर आ सकते हैं।आप भी देखें ये वीडियो:ऋषभ पंत को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खिलाने के खिलाफ रवि शास्त्रीभारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री मैनचेस्टर टेस्ट में पंत को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खिलाने का विरोध कर चुके हैं। दरअसल, उनका मानना है कि अगर पंत मैदान पर फील्डिंग करने उतरते हैं, तो उनकी चोट और गंभीर हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पंत को फ्रैक्चर हुआ है, तो उनके लिए यह बेहतर होगा कि वह चौथा टेस्ट मिस करें और पांचवें टेस्ट में पूरी तरह फिट होकर वापसी करें।