Rishabh Pant Injury Update and Problems in Batting: भारतीय टीम एजबेस्टन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद लॉर्ड्स में बुलंद हौसले के साथ मैदान पर उतरी थी। मगर दूसरे सेशन में उपकप्तान ऋषभ पंत की उंगली में चोट लगी और इससे टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई। यह टेंशन उस वक्त और बढ़ गई जब पंत पूरे दिन मैदान के बाहर रहे और दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग करने के लिए नहीं उतरे। उनकी इंजरी को लेकर बीसीसीआई की तरफ से ताजा अपडेट देते हुए एक एक्स पोस्ट किया गया है। वहीं एक रिपोर्ट में उनकी बल्लेबाजी पर भी सस्पेंस बताया गया है।
BCCI ने क्या बताया?
अगर बीसीसीआई के अपडेट की बात करें तो बोर्ड ने अपने एक्स पोस्ट में बताया कि पंत बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर पर लगी चोट से रिकवर कर रहे हैं। अभी उन्हें मेडिकल टीम की निगरानी में ही रखा गया है। इस कारण दूसरे दिन भी उनके जगह ध्रुव जुरेल ही मैदान पर विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे। इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट फैंस निश्चित ही इससे निराश हो गए होंगे।
बल्लेबाजी में हो रही परेशानी
अगर एक अन्य मीडिया रिपोर्ट की बात करें तो बल्लेबाजी कोच शितांशु कोटक ने पंत को बल्लेबाजी करवाने की कोशिश की। उन्होंने थ्रो करते हुए पंत को कुछ गेंदें फेंकी मगर पंत दिक्कत में नजर आ रहे थे। यह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा झटका हो सकता है। हालांकि, बीसीसीआई ने उनकी बैटिंग को लेकर कुछ नहीं बताया है। वह कैसे भी करेंगे बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो जरूर लेकिन कितना सहज हो पाते हैं यह देखने वाली बात होगी। विकेटकीपिंग में जुरेल उनकी कमी पूरी कर सकते हैं। मगर आईसीसी के नियम के अनुसार वह बल्लेबाजी नहीं पंत की जगह कर पाएंगे।
ऋषभ पंत की टीम इंडिया को बतौर बल्लेबाज बहुत ज्यादा जरूरत रहेगी। जिस तरह से इस सीरीज में उनका प्रदर्शन रहा है, अगर वह बल्लेबाजी में सहज नहीं हो पाए तो टीम इंडिया के लिए यह बहुत बड़ा झटका हो सकता है। इतना ही नहीं यह ऐसा फैक्टर है जो हार और जीत के बीच का भी पहलू हो सकता है। पंत ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा था। और एजबेस्टन की दूसरी पारी में उनके ताबड़तोड़ 65 रनों ने ही मैच का मोमेंटम बदल दिया था।