भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि वो किन-किन लोगों से सलाह लेते हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ियों का नाम लिया और बताया कि बैटिंग के लिए वो इनसे ही अपनी सलाह लेते हैं। ऋषभ पंत के मुताबिक वो रोहित शर्मा से काफी ज्यादा बातचीत करते हैं।
ऋषभ पंत भारत के एक बहुत ही जबरदस्त खिलाड़ी हैं। वो अपनी ताबड़तोड़ पारियों के लिए जाने जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करके भारतीय टीम को सीरीज में जीत दिलाई थी। अब वो तीनों ही प्रारूपों में टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं।
पंत ने बताया कि वो किन-किन लोगों से सलाह लेते हैं। उन्होंने कहा "मैं रोहित भाई से काफी बात करता हूं और सभी सीनियर्स और कोचिंग स्टाफ से बात करता हूं। गेम के बारे में हमारी बात होती है। इसके अलावा पिछले मैच में हम क्या कर सकते थे और क्या नहीं कर सकते थे। अगर फ्यूचर में यही स्थिति आए तो फिर क्या चीजें की जा सकती हैं। विराट भैय्या मुझे टेक्निकल चीजों के बारे में काफी बताते हैं। खासकर इंग्लैंड में खेलने के बारे में वो मुझे टिप्स देते हैं।
ऋषभ पंत ने रविचंद्रन अश्विन और रवि शास्त्री का नाम लिया
ऋषभ पंत ने इसके अलावा भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री और ऑफ स्पिनर आर अश्विन का नाम लिया जिनसे वो सलाह लेते हैं।
उन्होंने कहा "रवि भाई भी हैं। मैंने उनसे काफी बात की है क्योंकि उन्होंने पूरी दुनिया में काफी क्रिकेट खेला है। उनके पास काफी सारे आइडिया होते हैं। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन हैं उनके पास भी काफी सारे आइडिया होते हैं कि बल्लेबाज क्या कर सकते हैं। इसलिए मैं एक बल्लेबाज के तौर पर उनसे पूछता हूं कि एक बॉलर के तौर पर वो क्या सोचते हैं। एक प्लेयर के तौर पर मैं हर किसी से सीखना चाहता हूं।"
आपको बता दें कि ऋषभ पंत इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर हैं और हाल ही में वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि अब वो पूरी तरह से ठीक हैं और टीम के साथ जुड़ गए हैं।