इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने ऋषभ पन्त को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पन्त को परिपक्व होने में अभी समय लगेगा। आगे उन्होंने कहा कि पन्त को क्षमता का अंदाजा होने में अभी कुछ साल और लगेंगे। वे आईपीएल और भारतीय टीम के लिए खेलते हैं और अपने सपनों को जी रहे हैं।
पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने कहा कि पन्त युवा हैं और उनमें वो उगंग और ऊर्जा भी है। वे आईपीएल और भारत की टीम के लिए खेलते हुए सपनों को जी रहे हैं। इस दौरान उन्हें कई प्रकार की आलोचनाओं का सामना करना पड़ेगा। वे अभी इक्कीस साल के हैं। ये बातें केविन पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स से एक शो में बातचीत करते हुए कही।
यह भी पढ़ें: विंडीज के खिलाफ भारत की हार के तीन बड़े कारण
आगे पीटरसन ने कहा कि मैंने उन्हें आईपीएल में खेलते हुए देखा है, वे बार-बार एक तरह की गलती करते हैं। जब आपकी गलतियाँ होती है तो इस खेल के पंडित और विशेषज्ञ आपकी आलोचना करते हैं क्योंकि आपको गलतियों से सीखना चाहिए। मैंने कभी सोचा नहीं था कि वे इक्कीस साल के हैं, मुझे लगा वे 24-25 साल के हैं, उस उम्र में आपकी समझदारी बढ़ जाती है और परिपक्वता भी आती है।
इसके अलावा ब्रायन लारा ने विराट कोहली द्वारा ऋषभ पन्त का बचाव करने को सही बताया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को परिपक्वता तक लाने के लिए यह करना सही है। गौरतलब है कि कोहली ने पन्त के बारे में कहा था कि उन्हें समय मिलना चाहिए।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं