'मुझे डरना पसंद है...,'BGT से पहले ऋषभ पंत का नया लुक आया सामने; शेयर किया खास पोस्ट

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत की तस्वीर (photo credit: instagram/rishabpant)

Rishabh Pant instagram post: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने भयकंर एक्सीडेंट के बाद दमदार वापसी की है। पंत ने अपनी फिटनेस में काफी सुधार भी किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इस बार की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल पांच टेस्ट खेले जाएंगे, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने तैयारी शुरू कर दी है। बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी मे पंत का नाम भी शामिल है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में 'पंत' का नाम छाया हुआ है। गौरतलब है कि टी20 हो, वनडे या फिर टेस्ट, भारत का यह विकेटकीपर बल्लेबाज विस्फोटक अंदाज में बैटिंग के लिए जाना जाता है। इसके अलावा पंत स्लेजिंग करने में भी पीछे नहीं हैं। आखिर क्या कारण है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम, ऋषभ पंत के नाम से इतनी डरी हुई महसूस कर रही है। इसी बीच ऋषभ पंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने तमाम तस्वीरों के बीच एक वीडियो भी शेयर किया है। आपको बताते हैं क्या है वह वीडियो।

ऋषभ पंत ने शेयर किया वीडियो

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी से पहले ही ऋषभ पंत फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं। वहीं पंत ने सोमवार शाम अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी चार तस्वीरें और एक डर ( डर मेरा दोस्त है, मुझे इससे प्यार है) से जुड़ा वीडियो शेयर किया है। वहीं उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है। Solitude and Gratitude (एकांत और कृतज्ञता)।। ऋषभ पंत अपनी पोस्ट के जरिए किसे चेतावनी दे रहे हैं यह तो वह ही जान सकते हैं। अप्रत्यक्ष रूप से पंत यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ टेस्ट मैच के बारे में कह रहे हैं।

ऋषभ पंत ने की दमदार वापसी

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए ऋषभ पंत ने बचपन में तमाम मुश्किलों का सामना किया, जब सब कुछ सही होने की कगार पर था तो उन्हें जीवन और मौत की लड़ाई भी लड़ी। ऋषभ पंत ने अपने एक्सीडेंट के बाद आईपीएल 2024 में जबरदस्त कमबैक किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications