मां का आर्शीवाद लेकर ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए ऋषभ पंत, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में धमाल मचाने को तैयार धाकड़ बल्लेबाज

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत की तस्वीर (photo credit: x.com/ImTanujSingh)

Rishabh Pant Viral Video: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत इन दिनों सुर्खियों में हैं। वो आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने के लिए पंत ने बचपन में तो संघर्ष किया ही साथ में जीवन और मौत की लड़ाई भी लड़ी। ऋषभ पंत ने अपने एक्सीडेंट के बाद आईपीएल 2024 में जबरदस्त कमबैक किया। वहीं अभी हाल ही में ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में शतक बनाने से सिर्फ एक रन दूर रह गए थे। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका सातवां मौका था जब वे 90 या उससे ज्यादा रन बनाकर शतक नहीं जड़ पाए।

Ad

भारत भले ना जीत पाया हो लेकिन ऋषभ पंत ने अपना दमदार प्रदर्शन मैदान पर दिखाया। न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में ऋषभ पंत के चोट भी लग गई थी, लेकिन इसका असर उनके प्रदर्शन पर नहीं पड़ा, बल्कि वह पहले से बेहतर खेले। वहीं ऋषभ पंत अब बॉर्डर ग्वास्कर ट्रॉफी ( बीजीटी ) के लिए उड़ान भर चुके हैं। ऋषभ पंत का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। आपको बताते हैं क्या खास है इस वीडियो में।

ऋषभ पंत का वायरल वीडियो

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। इस बार की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल पांच टेस्ट खेले जाएंगे, जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंंत भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए उड़ान भर चुके हैं।

ऋषभ पंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं, कि ऋषभ पंत ने कार से उतरते ही पहले अपनी मां के पैर छुए फिर उनकी मां ने गले लगाकर शुभकामनाएं देते हुए विदा किया। फैंस उनके इस वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, ऋषभ पंत को शुभकानाएं देने के साथ- साथ उनके संस्कार की भी तारीफ कर रहे हैं।

Ad

फैंस ने व्यक्त की प्रतिक्रियाएं

Ad

(फैंस ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा- यह वीडियो व्यक्तिगत बलिदानों और समर्थन का एक शक्तिशाली अनुस्मारक है जो एथलीटों को सफल होने के लिए प्रेरित करता है।)

Ad

( फैन ने ऋषभ पंत की तारीफ में कमेंट कर लिखा, ऋषभ पंत - विनम्र और प्यारे आदमी!)

Ad

(दिन का सबसे प्यारा वीडियो)

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications