ऋषभ पंत हुए दुखी, खास शख्स की आई याद; जानिए पूरा मामला

India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty

Rishabh Pant instagram story: भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने अपने एक्सीडेंट के बाद आईपीएल 2024 में जबरदस्त कमबैक किया। तब से ही पंत लगातार चर्चा में है। वहीं अभी हाल ही में ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में शतक बनाने से सिर्फ एक रन दूर रह गए थे। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका सातवां मौका था जब वे 90 या उससे ज्यादा रन बनाकर शतक नहीं जड़ पाए। भारत भले ना जीत पाया हो लेकिन ऋषभ पंत ने अपना दमदार प्रदर्शन मैदान पर दिखाया। न्यूजीलैंड टेस्ट मैच में ऋषभ पंत के चोट भी लग गई थी, लेकिन इसका असर उनके प्रदर्शन पर नहीं पड़ा, बल्कि वह पहले से बेहतर खेले।

इस बीच ऋषभ पंत ने अपने दिल की भावनाओं को फैंस के साथ शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें अपने करीबी शख्स को याद करते हुए इमोशनल नोट लिखा है।

ऋषभ पंत ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी

ऋषभ पंत ने बुधवार सुबह अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने अपने कोच तारक सिन्हा को याद करते हुए इमोशनल नोट लिखा है। ऋषभ ने स्टोरी पर अपने कोच की तस्वीर शेयर कर लिखा कि हमारे सर श्री तारक सिन्हा को गए तीन साल हो गए। फिर भी उनकी उपस्थिति उतनी ही मजबूत महसूस होती है। उनके बिना समय लंबे समय तक उनके ज्ञान मार्गदर्शन की यादों और हमारे जीवन में उनके द्वारा लाई गई गर्मजोशी से भरा हुआ है। उनकी विरासत हमें प्रेरणा और मार्गदर्शन देती रहेगी, धन्यवाद सर।

ऋषभ पंत ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/rishabpant)
ऋषभ पंत ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/rishabpant)

कार एक्सीडेंट के बाद किया कमबैक

बता दें कि 30 दिसंबर, 2022 को ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उन्हें सिर, पीठ, और पैरों में चोट लगी थी। घुटने में इंजरी के कारण ऋषभ पंत को चलने में काफी दिक्कत हो रही थी। ऋषभ पंत ने एनसीए में इलाज कराया और रिकवरी के लिए कड़ी मेहनत की। पंत ने आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी की। फिर वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेले और विजेता टीम के सदस्य भी रहे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications