'निराशाओं को स्वीकार...'- क्लीन स्वीप के बाद टूटा ऋषभ पंत का दिल; शेयर किया रहस्मयी पोस्ट

India v New Zealand - 1st Test - Source: Getty
ऋषभ पंत आउट होने के बाद

Rishabh Pant Cryptic Post: टेस्ट फॉर्मेट की नंबर 1 टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 3-0 से जीतने में कामयाब रही। मुंबई टेस्ट को न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन ही जीत लिया। इस मुकाबले में भारत की जीत की उम्मीद को जिंदा रखने वाले इकलौते बल्लेबाज ऋषभ पंत थे। अपनी शानदार पारी के बलबूते उन्होंने टीम को जीत दिलाने का पूरा प्रयास किया था, लेकिन कोई अन्य खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे पाया। क्लीन स्वीप के बाद पंत भी दुखी नजर आए और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक रहस्मयी पोस्ट शेयर किया।

क्लीन स्वीप से निराश हुए ऋषभ पंत

दरअसल, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की जिस पर लिखा था, 'जीवन मौसमों की एक श्रृंखला है। जब आप निराश हों, तो याद रखें कि विकास चक्रों में होता है। उतार-चढ़ाव को स्वीकार करें, यह जानते हुए कि वे आपको ऊंचाइयों के लिए तैयार कर रहे हैं।'

रोहित शर्मा के नाम इस सीरीज में एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ। वह पहले कप्तान हैं, जिनकी अगुवाई में टीम इंडिया को अपने घर पर टेस्ट सीरीज में 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

न्युजीलैंड ने गेंदबाजों के दम पर जीता तीसरा टेस्ट

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की थी। पहले खेलते हुए टॉम लैथम एंड कंपनी ने अपने सभी विकेट खोकर 235 रन बनाए थे। इसके बाद टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 263 रन बनाने में सफल रही थी। भारत ने पहली पारी में 28 रन की मामूली लीड हासिल की थी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 174 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 147 रन का टारगेट दिया था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए। जिस पिच पर टीम के बाकी बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ थे, वहीं पंत ने तेजी से रन बनाए। जब तक वो क्रीज पर थे, लग रहा था कि मेजबान आसानी से मैच जीत जाएंगे। लेकिन जैसे ही वो 64 रन बनाकर आउट हुए, कीवी टीम ने मैच में वापसी की और मेन इन ब्लू को 121 रन पर समेट दिया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications