ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जब डेब्यू किया था तो सभी को उम्मीद थी कि वो भारतीय टीम (Indian Team) में सीमित ओवरों की क्रिकेट (वनडे और टी20) में वो काफी छाप छोड़ सकते हैं। हालांकि पिछले साल वो ज्यादातर समय प्लेइंग इलेवन से बाहर ही रहे थे।
हालांकि इस साल ऋषभ पंत ने जबरदस्त तरीके से वापसी की और शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह को पक्का किया। 2017 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले पंत ने निश्चित ही मिले मौकों का फायदा नहीं उठा पाए।
अब उम्मीद कर सकते हैं कि पंत अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होंगे। 2021 की बात करें तो पंत ने इस साल 10 टी20 और 2 वनडे मुकाबले खेले हैं।
आइए नजर डालते हैं ऋषभ पंत का 2021 में खेले गए वनडे और टी20 में प्रदर्शन कैसा रहा है:
ऋषभ पंत ने इस साल दो वनडे में 77.50 की औसत से 155 रन बनाए
#) दूसरा वनडे vs इंग्लैंड (26 मार्च 2021), पुणे: ऋषभ पंत ने 40 गेंदों में 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट भी 192.50 का रहा।
#) तीसरा वनडे vs इंग्लैंड (28 मार्च 2021), पुणे: ऋषभ पंत ने 62 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। पंत का स्ट्राइक रेट इस मैच में 125.80 का रहा।
#) ऋषभ पंत ने इस साल 10 टी20 में 127.65 के स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए
ऋषभ पंत ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मुकाबले खेले हैं-) पहला अहमदाबाद टी20 vs इंग्लैंड (12 मार्च)- ऋषभ पंत ने 23 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए। इस बीच पंत का स्ट्राइक रेट सिर्फ 91.30 का रहा था।
-) दूसरा अहमदाबाद टी20 vs इंग्लैंड (14 मार्च): ऋषभ पंत ने 13 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए। इस बीच ऋषभ पंत का स्ट्राइक रेट 200 का रहा।
-) तीसरा अहमदाबाद टी20 vs इंग्लैंड (16 मार्च): ऋषभ पंत ने 20 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 25 रन बनाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 125 का रहा।
-) चौथा अहमदाबाद टी20 vs इंग्लैंड (18 मार्च): ऋषभ पंत ने 23 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 30 रन बनाए। इस बीच पंत का स्ट्राइक रेट 130.43 का रहा।
-) 5वां अहमदाबाद टी20 vs इंग्लैंड (20 मार्च): ऋषभ पंत की 5वें टी20 मुकाबले में बल्लेबाजी ही नहीं आई।
-) टी20 वर्ल्ड कप 2021 vs पाकिस्तान (24 अक्टूबर): ऋषभ पंत ने 30 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 130 का रहा।
-) टी20 वर्ल्ड कप 2021 vs न्यूजीलैंड (31 अक्टूबर): ऋषभ पंत ने 19 गेंदों में 12 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 63.16 का रहा।
-) टी20 वर्ल्ड कप 2021 vs अफगानिस्तान (3 नवंबर): ऋषभ पंत ने 27 गेंदों में एक चौके और 3 छक्कों की मदद से 27* रन बनाए। पंत का स्ट्राइक रेट 207.69 का रहा।
-) टी20 वर्ल्ड कप 2021 vs स्कॉटलैंड (5 नवंबर): ऋषभ पंत की बल्लेबाजी ही नहीं आई।
-) टी20 वर्ल्ड कप 2021 vs नामीबिया (8 नवंबर): ऋषभ पंत की बल्लेबाजी ही नहीं आई।