Rishabh Pant on Verge of Breaking These Big Records: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट सीरीज के पहले तीन में से 2 मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाली स्थिति हो गई है। अगर टीम इंडिया इस सीरीज को जीत लेती है, तो वो ट्रॉफी जीतने की रेस में बरकरार रहेगी। वहीं हार का मुंह देखते ही शुभमन गिल एंड कंपनी का डब्बा गोल हो जाएगा। चौथे टेस्ट में अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है, तो उप-कप्तान ऋषभ पंत का भी चलना बहुत जरूरी है। जो अच्छी लय में नजर आए हैं। फैंस को चौथे टेस्ट में भी पंत से बड़ी पारियों की उम्मीद रहेगी। वहीं मैनचेस्टर टेस्ट में पंत के पास तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करने का बेहतरीन मौका होगा। आइए जानते वो तीन रिकॉर्ड कौन-कौन से हैं। 3. WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनने का मौका आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 40 मुकाबलों में 41.15 की औसत से 2716 रन बनाए हैं। पंत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 37 मैचों में 2677 रन बना लिए हैं। इस तरह 'हिटमैन' को पछाड़ कर पहले नंबर पर आने के लिए पंत को 40 रनों की और दरकार है। 2. भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बनने का मौका टेस्ट फॉर्मट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने 104 मैचों के टेस्ट करियर में 91 गगनचुंबी छक्के ठोके हैं। पंत इस मामले में दूसरे पायदान पर काबिज हैं। बाएं हाथ का ये विस्फोटक बल्लेबाज सिर्फ 46 मैचों में 88 छक्का लगा चुका है। सहवाग को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर आने के लिए चौथे टेस्ट में सिर्फ 4 छक्के और लगाने होंगे। 1. बुधी कुंदरन के 61 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब ऋषभ पंत मौजूदा टेस्ट सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में हैं और अब तक उनके बल्ले से 425 रन निकल चुके हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में अगर ये बल्लेबाज 101 रन लेता है, तो वो 61 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ेंगे। दरअसल, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बुधी कुंदरन के नाम दर्ज है। उन्होंने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में 10 पारियों में 525 रन बनाए थे।