Rishabh Pant Explosive Batting: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट का रोमांच एडिलेड में जारी है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत की ओर बढ़ रही है। पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 180 रन ही बना पाई थी और दूसरी पारी में भी मेहमान टीम के बल्लेबाजों का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है। हालांकि, ऋषभ पंत ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के जरिए जरूर फैंस का मनोरंजन किया। उन्होंने क्रीज पर उतरते ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के खिलाफ कुछ आकर्षक शॉट्स खेले।
ऋषभ पंत ने खेले जबरदस्त शॉट्स
विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने पहली ही गेंद पर क्रीज से बाहर निकलकर मिड-ऑफ के ऊपर से शॉट खेलते हुए चौका लगाया और अपने इरादे जाहिर किए। इसके बाद भी पंत नहीं रुके। उन्होंने बोलैंड के खिलाफ रिवर्स स्वीप, स्कूप शॉट्स खेलते हुए भी चौके लगाए। पंत के इस अंदाज को देखकर लग रहा था कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा था कि टीम इंडिया के कितने विकेट गिर चुके हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पंत 25 गेंदों में 28 रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें पांच चौके शामिल रहे।
आप भी देखें वीडियो:
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम जीत की कगार पर इस मुकाबले में पैट कमिंस एंड कंपनी की ओर से शानदार प्रदर्शन को मिल रहा है। गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी के विभाग में भी कंगारुओं का जलवा देखने को मिला है। भारत के 180 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए और 157 रन की अहम बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे हैं।
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, शुभमन गिल और रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। दूसरे दिन का खेल खत्म तक टीम इंडिया ने 24 ओवरों में 5 विकेट खोकर 128 रन बना लिए। पंत (28) और नितीश रेड्डी (15) क्रीज पर जमे हुए हैं। भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 29 रन पीछे है। पूरी उम्मीद है कि मैच का रिजल्ट तीसरे दिन पता चल जाएगा।