ऋषभ पन्त ऋषभ पन्त के ऊपर इस आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स को काफी भरोसा था लेकिन वह इस पर खरा नहीं उतर पाए। ऋषभ पन्त ने फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतक जरुर लगाया लेकिन बाकी मैचों में उनका बल्ला खामोश ही रहा। दिल्ली कैपिटल्स की फाइनल मैच में हार के बाद ऋषभ पन्त में कहा कि टीम में हमेशा से मुकाबला करने की भावना थी।ऋषभ पन्त ने ट्वीट कर कहा कि टॉप पर जाकर हारना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन टीम पर गर्व है। हम उतार-चढ़ाव से गुजरे लेकिन हमेशा लड़ाई की भावना दिखाई दी। सभी साथियों और कोचों को आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। हमारे अद्भुत प्रशंसकों को बहुत प्यार। हम और मजबूत होंगे।ऋषभ पन्त ने जड़ा अर्धशतकफाइनल मुकाबले में ऋषभ पन्त ने दिल्ली के लिए धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए एक तेज अर्धशतक जमाया। हालांकि एक बार फिर वह अपनी कमजोर कड़ी फाइन लेग पर आउट हुए लेकिन जरूरत के समय दिल्ली के लिए रन बनाए। टूर्नामेंट में पन्त अगर पहले से ही रन बनाते तो ज्यादा बेहतर होता।उनके टीम के साथी रविचंद्रन अश्विन ने भी ट्विटर पर कहा कि यह दुर्भाग्य से वह रात नहीं थी जिसकी दिल्ली को उम्मीद थी, और उन्होंने मुंबई इंडियंस को बधाई दी तथा आईपीएल 2020 के लिए क्लिनिकल होने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि यह शानदार प्रयास था। बीसीसीआई की तारीफ में उन्होंने कहा कि मुश्किल स्थिति में उन्होंने टूर्नामेंट कराया।Unfortunate to not finish the season on a high but so proud of the team.We had our ups and downs but always showed fighting spirit.Thank you to all my teammates and coaches for your support.Lots of love to our amazing fans. We will be back stronger @DelhiCapitals fam ❤️#RoarMacha pic.twitter.com/Ir94ncsm6v— Rishabh Pant (@RishabhPant17) November 11, 2020उल्लेखनीय है कि दुबई में खेले गए 13वें आईपीएल फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था लेकिन उसके अनुरूप यह टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही और 160 का स्कोर भी नहीं बना पाई। जवाब में खेलते हुए रोहित शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 68 रन की पारी खेली और अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाई। दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में बेहतरीन क्रिकेट खेला और हर टीम के लिए कड़ी चुनौती पेश करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।It wasn’t our night!! @DelhiCapitals Well done @mipaltan , deserved winners and so clinical through the tournament. @ImRo45 @ShreyasIyer15 Last but definitely not the least, it was a terrific effort by the @IPL @BCCI to pull off a tournament like this during these tough times.— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) November 11, 2020