Rishabh Pant on LSG Poor Performance : आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। लखनऊ को सोमवार को खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और इसके साथ ही टीम का टाइटल जीतने का सपना इस सीजन भी अधूरा रह गया। लखनऊ के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाने को लेकर कप्तान ऋषभ पंत ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि ऐसी क्या कमी रह गई जिसकी वजह से लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई। पिछले सीजन भी टीम अंतिम-4 में नहीं जा पाई थी और इस सीजन भी ऐसा ही हुआ। ऋषभ पंत को 27 करोड़ की भारी-भरकम रकम में खरीदा गया था लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ। ना तो पंत का बल्ला चला और ना ही टीम को वो प्लेऑफ में ले जा पाए। इस सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी काफी कमजोर रही जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
इंजरी की वजह से टीम की गेंदबाजी पर पड़ा असर - ऋषभ पंत
मैच के बाद बातचीत के दौरान ऋषभ पंत ने बताया कि कमजोर गेंदबाजी की वजह से उनकी टीम इस सीजन पीछे रह गई। उन्होंने कहा,
हमें पता था कि इंजरी की वजह से जो गैप रह गया है उसे हमें भरना है। जिस तरह से हमने अपने ऑक्शन को प्लान किया था अगर वही बॉलिंग अटैक हमारा रहता तो फिर कहानी अलग हो सकती थी। कई बार चीजें आपके पक्ष में जाती हैं और कई बार नहीं जाती हैं। हमने जिस तरह से खेला उस पर गर्व है और हम पॉजिटिव चीजों की तरफ देख रहे हैं। दिग्वेश राठी इस सीजन हमारे लिए एक बड़ा पॉजिटिव रहे हैं।
आपको बता दें कि इकाना स्टेडियम में हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 205 रन बनाए थे। जवाबी पारी में SRH ने इस टारगेट को 10 गेंद शेष रहते 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।