IPL 2024 : GT के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलने के बाद ऋषभ पंत ने फैन के मीम पर दी मजेदार प्रतिक्रिया, वायरल ट्वीट आया सामने 

Neeraj
ऋषभ पंत का मौजूदा फॉर्म काफी शानदार है (photos: X)
ऋषभ पंत का मौजूदा फॉर्म काफी शानदार है (photos: X)

Rishabh Pant: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को आईपीएल 2024 के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपनी शानदार मैच जिताऊ पारी के बाद एक फैन द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किये मीम पर मजेदार प्रतिक्रिया दी, जिसकी काफी चर्चा भी हो रही है।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224/4 का स्कोर खड़ा किया था। दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत ने तूफानी पारी खेलते हुए 43 गेंदों में नाबाद 88 रन बनाये, जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा अक्षर पटेल ने भी 66 रनों की शानदार पारी खेली।

जवाबी पारी में शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम की ओर से भी कड़ा संघर्ष देखने को मिला, लेकिन पूरे ओवर खेलने के बाद गुजरात टाइटंस 8 विकेट खोकर 220 ही रन बना पाई और उसे 4 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा।

मैच के बाद ऋषभ पंत के एक फैन ने ट्विटर पर उनकी जबरदस्त पारी को लेकर एक मीम शेयर किया, जिसके कैप्शन में उसने लिखा,

ऋषभ पंत, जब लोग काबिलियत पर शक करने लगते हैं।

इस मीम ने पंत का भी ध्यान अपनी तरफ खींचा और उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी। पंत ने लिखा,

काफी मजेदार, अच्छा लग रहा है।

गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद ऋषभ पंत ने की अपनी टीम के गेंदबाजों की जमकर तारीफ

ऋषभ पंत को उनकी उम्दा पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान डीसी के कप्तान ने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर अपने गेंदबाजों द्वारा किये गए प्रदर्शन की खूब तारीफ की। पंत ने कहा,

टी20 एक मजेदार खेल है, दूसरी पारी में 13वें ओवर से गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही थी। गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। एक कप्तान के रूप में, आप कुछ सहज प्रवृत्ति महसूस करते हैं और आपको उसका पालन करना होता है। यह कभी-कभी निकलेगा और यह दूसरों में नहीं होगा। उम्मीद है आज इसने काम किया।

गौरतलब हो कि इस जीत की बदौलत अब डीसी 8 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में छठे पायदान पर काबिज हो गई है। पंत की अगुवाई वाली टीम अब अपना अगला मैच 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के विरुद्ध खेलने उतरेगी।

Quick Links