लॉर्ड्स टेस्ट की पिच को लेकर क्या भारतीय टीम में बढ़ गई टेंशन? ऋषभ पंत ने अपने जवाब से सबकी बोलती की बंद 

team india, rishabh pant, ind vs eng, lords test
पंत ने बताया टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट की पिच को लेकर चिंता में नहीं

Rishabh Pant Press Conference Ahead Lords Test: इंग्लैंड और भारत के बीच हो रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 14 जुलाई यानी कल से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत बुधवार को मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कई अहम सवालों के जवाब दिए। पंत ने लॉर्ड्स टेस्ट की पिच और जोफ्रा आर्चर की वापसी को लेकर भी बात की।

Ad

तीसरे मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान पहले ही कर दिया है। मेजबानों ने अपनी अंतिम एकादश में जोश टंग को बाहर करके जोफ्रा आर्चर को जगह दी है, जो 4 साल भी लंबे समय बाद टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे। आर्चर की वापसी को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है।

प्रेस कांफ्रेंस में जब पंत से पूछा गया कि क्या आर्चर की वापसी से भारतीय टीम को कोई फर्क पड़ेगा तो उन्होंने कहा, 'हां, यह एक अच्छा मुकाबला होने वाला है, क्योंकि वह भी लंबे ब्रेक के बाद आ रहे हैं। मुझे खुशी है कि वह वापस आ गए हैं।'

इंग्लैंड की पिच बदलने की रणनीति से चिंतित नहीं है टीम इंडिया - ऋषभ पंत

गौरतलब हो कि पहले दोनों टेस्ट मैचों में फ्लैट पिचें देखने को मिली थीं और बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे थे। लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने हरी पिच की मांग की है। हालांकि, पंत ने साफ कर दिया है कि इंग्लैंड की पिच बदलने की रणनीति से उनकी टीम बिल्कुल भी चिंतित नहीं है।

Ad

पिच बदलने की रणनीति को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पंत ने कहा, 'देखिए, एक टीम के तौर पर हमारा सामान्य प्लान यही होता है कि हमें जो परिस्थितियां मिलती हैं, हम उसके अनुसार खेलें। हम यह नहीं सोचना चाहते कि विपक्षी टीम क्या सोच रही है, चाहे वो अपनी रणनीति बदल रहे हों या नहीं। वो जो भी कर रहे हैं, हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और वहीं से और बेहतर करने की कोशिश करेंगे।'

आकाशदीप की बहन के कैंसर के बारे में जानते थे ऋषभ पंत

कांफ्रेंस में पंत ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें आकाशदीप की बहन को कैंसर हो जाने के बारे में मालूम था। तेज गेंदबाज ने एजबेस्टन टेस्ट में जीत के बाद फैंस को इसके बारे में बताया था। पंत ने बताया कि आईपीएल 2025 के दौरान उन्हें पता चला था कि आकाशदीप की बहन कैंसर से पीड़ित हैं। इस संदर्भ में बोलते हुए पंत ने कहा, 'इसके बारे में मुझे आईपीएल के समय से पता था। मेरी उनसे कुछ बातचीत भी हुई थी। लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें जितना व्यक्तिगत रखा जाए, उतना ही बेहतर होता है।'

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications