भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया और पाकिस्तान के मुकाबले को याद किया है। पंत ने बताया कि किस तरह रन रेट बढ़ाने के लिए उन्होंने हसन अली के एक ही ओवर में दो छक्के लगा दिए थे और विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने का क्या एक्सपीरियंस होता है।
पाकिस्तान ने पिछली बार भारतीय टीम को 10 विकेटों से बुरी तरह टी20 वर्ल्ड कप में हरा दिया था। ये वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में पाकिस्तान की भारत के खिलाफ पहली जीत थी। भारतीय टीम के लिए उस मैच में केवल विराट कोहली और ऋषभ पंत ने ही अच्छी बल्लेबाजी की थी। पंत ने 39 रन बनाए थे और विराट कोहली के साथ मिलकर 53 रनों की साझेदारी की थी।
विराट कोहली के साथ बैटिंग करके आप काफी कुछ सीख सकते हैं - ऋषभ पंत
अब ऋषभ पंत ने उस मैच को याद किया है और बताया कि विराट कोहली के साथ बैटिंग करने का क्या एक्सपीरियंस होता है। टी20 वर्ल्ड कप के ऑफिशियल वेबसाइट से बातचीत में उन्होंने कहा,
मुझे अच्छी तरह से याद है कि मैंने हसन अली को एक ही ओवर में दो छक्के मार दिए थे। हम रन रेट बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि हमारे विकेट जल्दी गिर गए थे। इसके बाद मैंने और विराट कोहली ने पार्टनरशिप बनाने की कोशिश की। हम रन रेट बढ़ा रहे थे और मैंने एक ही हाथ से हसन अली को दो छक्के लगा दिए। ये मेरा स्पेशल शॉट है। विराट कोहली के साथ जब आप बैटिंग करते हैं तो फिर वो बताते हैं कि अलग-अलग परिस्थितियों में किस तरह बल्लेबाजी की जाए। उनके साथ बैटिंग करना हमेशा ही काफी शानदार होता है। इससे आपको फ्यूचर में काफी फायदा होगा।