Rishabh Pant recreates Rajinikanth's pose:भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। ऋषभ पंत के इंस्टाग्राम पर करीब 13.7 मिलियन फॉलोअर्स है। फैंस उनके हर पोस्ट पर खूब प्यार लुटाते हैं। इस बीच मंगलवार (20 अगस्त) को ऋषभ पंत ने एक खास तस्वीर शेयर की, जिसमें वह सुपरस्टार रजनीकांत के स्टाइल में पोज देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी तस्वीर का रजनीकांत की तस्वीर के साथ कोलाज बनाया है और इसे इंस्टाग्राम के साथ-साथ एक्स पर भी शेयर किया है। ऋषभ पंत ने रजनीकांत के स्टाइल में खिंचवाई तस्वीरऋषभ पंत ने बॉलीवुड स्टार रजनीकांत के जैसा फोटोशूट कराकर पोस्ट शेयर की और कैप्शन लिखा 'थलाइवा'। पोस्ट में शेयर किए गए तस्वीरों के कोलाज में देखा जा सकता है कि रंजनीकांत की तरह ऋषभ सेम पोज में बैठे हुए हैं। फैंस इस पोस्ट पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। ऋषभ पंत की इस पोस्ट पर अब तक करीब 4 लाख लाइक और बहुत सारे कमेंट आ चुके हैं। View this post on Instagram Instagram Postसोशल मीडिया यूजर्स ने ऋषभ पंत की पोस्ट पर कमेंट कर उनके अंदाज की तारीफ की और कुछ ने बस 19-20 का ही फर्क बताया। वहीं, एक फैंन ने लिखा कि ओह थाला बनने का शौक है। आपको बता दें कि इससे पहले पंत के आदर्श पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने भी रजनीकांत के अंदाज में फोटोशूट कराया था, जो काफी वायरल भी हुआ था। DPL 2024 के ओपनिंग मैच में गेंदबाजी करते दिखे थे ऋषभ पंतऋषभ पंत इस समय दिल्ली प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं। वे पुरानी दिल्ली 6 टीम की कप्तानी कर रहे हैं। पंत लीग के ओपनिंग मैच में गेंदबाजी करते दिखे थे। इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सफलता टेस्ट फॉर्मेट में ही हासिल की है। अभी तक अपने टेस्ट करियर में ऋषभ ने 33 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2271 रन बनाए हैं। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ने 5 शतक और 11 अर्धशतक भी लगाए हैं। उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 159* है। वहीं, पंत ने वनडे में 31 मैच में 871 और टी20 इंटरनेशनल में 76 मैच में 1209 रन बनाए हैं।