'पहले वो मेरी कप्तानी में खेले थे, अब मैंने उनकी कप्तानी में खेला...',ऋषभ पंत को लेकर किसने दिया यह बड़ा बयान?

Australia v India: Super Eight - ICC Men
ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान आया सामने

Shivam Sharma On Playing Under Rishabh Pant Captaincy : टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों फ्री हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज अगले महीने से है और इसी वजह से भारत के कुछ खिलाड़ी आराम फरमा रहे हैं तो कुछ प्लेयर्स किसी ना किसी लीग में खेल रहे हैं। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रहे हैं। वो इस लीग में पुरानी दिल्ली टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

ऋषभ पंत की टीम में ही शिवम शर्मा नाम के क्रिकेटर हैं जो इससे पहले ऋषभ पंत की कप्तानी भी कर चुके हैं। उन्होंने खुद इसका खुलासा किया है। शिवम शर्मा ने कहा कि उन्होंने पहले ऋषभ पंत की कप्तानी की थी और अब उनकी कप्तानी में वो खेल रहे हैं। इससे पता चलता है कि एक क्रिकेटर के तौर पर ऋषभ पंत का कितना डेवलपमेंट हुआ है।

ऋषभ पंत ने दिल्ली के लिए मेरी कप्तानी में खेला था - शिवम शर्मा

शिवम शर्मा ने एक ट्वीट करके ऋषभ पंत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने बयान में कहा,

ऋषभ पंत ने मेरी कप्तानी में दिल्ली के लिए अंडर-23 लेवल पर खेला था। कल मैंने उनकी कप्तानी में दिल्ली प्रीमियर लीग में खेला। एक क्रिकेटर के तौर पर उनका जितना ग्रोथ हुआ है, उसे देखकर मुझे काफी खुशी हो रही है। मैं ईश्वर का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने पंत को सुरक्षित, फिट और हेल्दी रखा है।

ऋषभ पंत की टीम को पहले मैच में मिली हार

आपको बता दें कि दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले मैच में ऋषभ पंत की टीम को साउथ दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए पुरानी दिल्ली की टीम ने 20 ओवर में 197/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम ने 19.1 ओवर में ही 198/7 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इस मैच में ऋषभ पंत शुरुआत से ही जूझते नजर आए और फिर तेजी से रन बनाने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 32 गेंद पर पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन की पारी खेली। इसके बाद उनकी टीम को भी हार का सामना करना पड़ा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications