Rishabh Pant Attends Sister Wedding Function: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का समापन हो चुका है और इस बार खिताब पर भारत ने कब्जा जमाया। 9 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल दुबई में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट के अंतर से मात दी और 12 साल बाद टूर्नामेंट को फिर से जीतने में कामयाबी हासिल की। खिताबी जीत के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी काफी खुश नजर आए और अपने-अपने अंदाज में इसका जश्न भी मनाया। वहीं टूर्नामेंट के समाप्त होने के एक दिन बाद सभी भारतीय खिलाड़ी वापस देश लौट आए हैं। हालांकि, इनमें से कुछ अपनी आईपीएल टीमों के साथ जुड़े, जबकि कुछ अपने घर गए। वहीं ऋषभ पंत सीधे अपनी बहन साक्षी पंत की शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे।
बहन साक्षी की शादी के फंक्शन में शामिल होने पहुंचे ऋषभ पंत
ऋषभ पंत की बहन की सगाई पिछले साल हुई थी और अब शादी की तैयारियां चल रही हैं। बीते दिन मेहंदी का फंक्शन हुआ और इसमें पंत भी शामिल हुए। इस भारतीय खिलाड़ी का एक खास वीडियो साक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसमें वह अपनी मां, बहन और अपनी बहन के होने वाले पति के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। साक्षी ने वीडियो के साथ नोट में लिखा है कि जब आपका भाई फाइनल जीते और फिर जल्दी से आपकी शादी में आ जाए।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं मिला एक भी मैच खेलने का मौका
ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बिना खेले ही चैंपियन बनने का मौका मिल गया। उन्हें स्क्वाड में जगह मिली थी लेकिन एक भी मैच में वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बन पाए। इसकी वजह केएल राहुल रहे, जिन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सभी मैचों में खिलाया गया। इसी वजह से पंत को निराशा हाथ लगी और वह एक भी मैच में खेलते नजर नहीं आए।
अब यह खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेलता नजर आएगा और इस बार अपनी नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभालेंगे। पंत के ऊपर खुद को बतौर कप्तान साबित करने का दबाव रहेगा, क्योंकि उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को एक भी बार टाइटल जीतने में सफलता नहीं मिली थी।