Rishabh Pant Answers Fans Questions: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से एक्शन से दूर हैं और वह अब जल्द रणजी ट्रॉफी के आगामी दौर में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। सभी जानते हैं कि पंत सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ भी रूबरू होते रहते हैं। इसी बीच 15 जनवरी को पंत ने एक्स पर फैंस के साथ इंटरैक्ट किया और उनके द्वारा पूछे कुछ सवालों के जवाब भी दिए।
फैंस ने भी मौके का पूरा फायदा उठाया और उनसे क्रिकेट से जुड़े कई दिलचस्प सवाल पूछे। इसी बीच पंत से एक ऐसा सवाल पूछा गया, जिसका जवाब देना उनके लिए भी थोड़ा मुश्किल था। हालांकि, पंत ने बड़ी ही समझदारी से सवाल का जवाब दिया।
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज से पूछा गया था कि सचिन का स्ट्रेट ड्राइव, विराट का कवर ड्राइव या रोहित का पुल शॉट इनमें से आपका पसंदीदा कौन सा है? इस पर पंत ने जवाब देते हुए लिखा, 'सचिन पाजी की स्ट्रेट ड्राइव, विराट भाई की कवर ड्राइव और रोहित भाई का पुल शॉट तीनों।
वीरेंदर सहवाग के साथ खेलना चाहते हैं ऋषभ पंत
इसी बीच पंत से एक फैन ने पूछा कि रिटायरमेंट ले चुका वो कौन सा खिलाड़ी है, जिसके साथ आप खेलना चाहते हो। इसके जवाब में पंत ने भारत के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग का नाम लिया। पंत का खेलने का तरीका काफी हद तक सहवाग के साथ मेल खाता है।
क्रिकेट की बात करें, तो ऋषभ पंत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। फैंस और टीम मैनेजमेंट को उनसे जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद थी, वो उस पर खरे नहीं उतरे थे। भारत के बाकी प्रमुख बल्लेबाजों की तरह पंत को भी अपनी खराब फॉर्म की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ा था।
पंत को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह नहीं दी गई है। संजू सैमसन एक बार फिर से विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं, पंत रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेलना चाहते हैं, जिसके बारे में वो DDCA को सूचित कर चुके हैं।