Rishabh Pant Reveals Reason Behind Setting Bangladesh Fielding: चेनई टेस्ट में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 280 रन से करारी शिकस्त दी है। इसी के साथ मेजबानों ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-1 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच के दौरान ऋषभ पंत अपने जबरदस्त कमबैक को लेकर चर्चा में रहे। इसी के साथ पंत को भारत की दूसरी पारी के दौरान बांग्लादेश टीम की फील्डिंग को सेट करते हुए भी देखा गया था। इस वाकये के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था। वहीं, मैच के बाद पंत ने विरोधी टीम की फील्डिंग को सेट करने की वजह का खुलासा किया।
ऋषभ पंत ने बांग्लादेश की फील्डिंग सेट करने की वजह बताई
दरअसल, मैच के बाद सबा करीम ने इंटरव्यू के दौरान पंत से पूछा, 'दूसरी पारी में जब तस्कीन अहमद गेंदबाजी करने आ रहे थे, तो उनके लिए आप क्यों फील्ड सेट कर रहे थे? बांग्लादेश का कप्तान कौन है शांतो या फिर ऋषभ पंत? उन्होंने आपकी बात भी मान ली, ऐसा क्यों?' इस पर पंत ने कहा कि मेरी जब भी फील्ड या ऑफ फील्ड पर अजय जडेजा से बात होती है, तो वो यही कहते हैं कि क्रिकेट बेहतर होनी चाहिए, फिर चाहे जहां कहीं पर भी खेलो। वहां पर फील्डर नहीं था, दो फील्डर एक जगह खड़े थे। मैंने बोला एक फील्डर इधर लगा दो।' भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के इस जवाब को सुनने के बाद सबा अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
आप देखें यह वीडियो:
634 दिनों बाद टेस्ट में मैच खेलते हुए ऋषभ पंत ने जमाया शतक
दिसंबर 2022 में हुए कार एक्सीडेंट की वजह से ऋषभ पंत लम्बे समय तक एक्शन से दूर रहे थे। चेन्नई में हुए इस मैच से पंत ने लगभग 634 दिनों के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने जिस तरह से प्रदर्शन किया, उसे देखकर लगा ही नहीं कि वो इतने दिनों बाद टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं। पंत ने भारत की पहली पारी में 39 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में पंत ने 109 रन की शतकीय पारी खेली। ये उनके टेस्ट करियर का छठा शतक रहा। अब पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में एमएस के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं।