ऋषभ पंत बुरी तरह हुए चोटिल, रूमर्ड गर्लफ्रेंड ने शेयर किया प्यार भरा पोस्ट; क्या क्रिकेटर को किया डेडिकेट?

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत और ईशा नेगी की तस्वीर (photo credit: instagram/ishanegi_,,x.com/ImTanujSingh)

Did Isha Negi shared Instagram Story for Rishabh Pant: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेल रही है। भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान मैदान पर टीम इंडिया को एक झटका भी लगा। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। आपको बता दें कि यह घटना न्यूजीलैंड की पारी के दौरान 37वें ओवर में हुई।

Ad

रवींद्र जडेजा की गेंद पड़ने के बाद टर्न हुई, जिसे बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे समझ नहीं पाए और चूक गए, जिसकी वजह से यह गेंद सीधे ऋषभ पंत के घुटने में जाकर लगी और दर्द की वजह से वह मैदान पर ही गिर गए। ऋषभ के यूं चोटिल हो जाने से हर कोई दुखी है। इस बीच उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्यार भरा पोस्ट किया है, जो लग रहा है कि शायद पंत के लिए ही है।

ईशा नेगी ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी

ऋषभ पंत के चोटिल हो जाने के बाद, ईशा नेगी ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक क्वोट शेयर किया है, जो womanceosayings इंस्टाग्राम पेज से है। इस पर अंग्रेजी में लिखा है कि darling look at you doing the things you said you were going to do creating the life you want committing to becoming the best version of yourself i m proud of you, जिसका हिंदी में आशय है कि प्रिय, तुम्हें उन चीजों को करते हुए देखना जो तुमने कहा था कि तुम करने जा रहे हो, वह जीवन बना रहे हो जिससे तुम खुद का सबसे अच्छा संस्करण बनने के लिए प्रतिबद्ध करना चाहते हो, मुझे तुम पर गर्व है।

ईशा नेगी ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/ishanegi_)
ईशा नेगी ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी (photo credit: instagram/ishanegi_)

ऋषभ पंत का नाम अक्सर ईशा नेगी के साथ जोड़ा जाता है। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया जा चुका है। अब ऋषभ के चोटिल हो जाने के बाद इस प्रकार की स्टोरी उन्होंने क्यों लगाई है, इसकी असली वजह तो ईशा सही बता सकती हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications