Rishabh Pant and Sanju Samson T20I Record: भारतीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका (SL vs IND) दौरा 27 जुलाई से शुरू होगा। दोनों टीमें पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज में आमने-सामने होंगी। इस दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है। टी20 सीरीज में ऋषभ पंत और संजू सैमसन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह मिली है। पंत को जिम्बाब्वे के विरुद्ध हुई 5 मैचों की टी20 सीरीज में आराम दिया गया था।
अब फैंस के मन में ये जानने की इच्छा होगी कि श्रीलंका के खिलाफ इन दोनों में से किसे खेलने का मौका मिलेगा। इसके लिए हम इन दोनों बल्लेबाजों के श्रीलंका के खिलाफ टी20 फॉर्मेट के आंकड़ों पर नजर डालेंगे।
टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के खिलाफ ऋषभ पंत और संजू सैमसन का रिकॉर्ड
बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक 4 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.50 की औसत से 41 रन बनाए हैं और इस दौरान 23 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है। वहीं आक्रामक बल्लेबाज संजू सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ 8 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14.57 की औसत से 102 रन बनाए हैं। इस दौरान 39 रन सैमसन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
संजू सैमसन का T20I में रिकॉर्ड
29 वर्षीय बल्लेबाज ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। सैमसन ने अब तक 28 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.14 की औसत से 444 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133.33 का रहा है, जबकि दो अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं।
ऋषभ पंत का T20I में रिकॉर्ड
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। पंत अब तक 74 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 22.70 की औसत से 1158 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.55 का रहा है। वहीं पंत के बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं।
इस तरह आंकड़ों के हिसाब से ऋषभ पंत का सैमसन से भारी नजर आ रहा है। उनका अनुभव भी सैमसन से ज्यादा है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि पंत को ही टीम मैनेजमेंट की ओर से खेलने का मौका मिलेगा।