Rishabh Pant spotted playing with a little girl in Adelaide: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी चुलबुले स्वाभाव के हैं। ऋषभ क्रिकेट के मैदान पर भी मजे करना नहीं भूलते हैं और वह साथी खिलाड़ियों के साथ-साथ विपक्षी प्लेयर्स के साथ भी मस्ती-मजाक करते रहते हैं। पंत के मस्ती करने के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं और ऐसा ही एक वीडियो फिर से चर्चा में आ गया है।
दरअसल, एडिलेड के एक मॉल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिकेटर ऋषभ पंत मॉल में एक प्यारी सी बच्ची के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बच्ची का नाम नोआ है, जिसके साथ पंत ने कुछ अच्छे पल बिताए। पंत ने नोआ को अपनी गोद में बिठाया और उसका हालचाल भी लिया। छोटी बच्ची भी पंत के साथ काफी सहज दिखी और खूब मस्ती की।
नोआ के साथ ऋषभ पंत ने की मस्ती
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पंत पहले नोआ को पुचकारते दिखते हैं, फिर उसे गोद में बिठाकर उससे उसका हालचाल लेते हैं। ऋषभ उस बच्ची से अंग्रेजी में बात करते हैं कि हाउ आर यू? जिस पर नोआ मुस्कुरा देती हैं। इतना कहकर पंत नोआ के गुदगुदी करने लगते हैं और वो हंसने लगती है। नोआ और पंत ने आंख बंद करने वाला एक प्यारा सा गेम भी खेला। दोनों को देखकर ऐसा लग ही नहीं रहा है कि ये पहली बार मिले हैं। नोरा भी ऋषभ की कंपनी को काफी एन्जॉय करती दिखीं।
हर किसी के फेवरेट हैं ऋषभ पंत
टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत को सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के बाकी क्रिकेट फैंस से भी काफी प्यार मिलता है। तमाम दिग्गज भी इस स्टार इस खिलाड़ी को काफी पसंद करते हैं। वहीं ऋषभ भारतीय क्रिकेट टीम के भी फेवरेट हैं और अपनी हरकतों से ना सिर्फ अपने साथियों को बल्कि अपने फैंस को भी खूब एंटरटेन करते रहते हैं। पंत का मानना है कि वह क्रिकेट के दौरान माहौल को थोड़ा हल्का करने के लिए मस्ती-मजाक करते रहते हैं।