Isha Negi Comment on Rishabh Pant instagram post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत जितना अपने खेल की वजह से चर्चा में रहते हैं उतना ही वह अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड ईशा नेगी के साथ रिलेशन को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। ईशा नेगी से पहले ऋषभ पंत का नाम बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ जुड़ा था, दोनों के अफेयर की खबरें अक्सर सुर्खियों में बनी रहती थीं। हालांकि ऋषभ पंत ने इस अफेयर को कभी स्वीकार नहीं किया, वहीं ऋषभ पंत और ईशा नेगी को कई बार सार्वजनिक रुप से एक साथ देखा गया है। ईशा नेगी और ऋषभ पंत एक दूसरे की सोशल मीडिया पोस्ट पर भी कमेंट करते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही कुछ ऋषभ पंत की हालिया पोस्ट पर देखने को मिला। दरअसल ऋषभ पंत ने मंगलवार रात सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देख फैंस के साथ- साथ उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने भी कमेंट कर उनके मजे लिए।
ईशा नेगी ने ऋषभ पंत की पोस्ट पर किया कमेंट
ऋषभ पंत ने मंगलवार शाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपनी पांच तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में ऋषभ पंत टाई कोट और व्हाइट शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। ऋषभ पंत इस ड्रेस में स्कूल के प्रोफेसर की तरह लग रहे हैं। फैंस उनकी इस पोस्ट पर कमेंट कर कह रहे हैं कि वह बिल्कुल प्रोफेसर की तरह लग रहे हैं।
वहीं इस पोस्ट पर एक खास कमेंट भी देखने को मिला है। दरअसल ऋषभ पंत की रुमर्ड गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि आप असल में इस तरह कब सजना-संवरना शुरू करेंगे (आगे हंसने वाली इमोजी बनाई है)।।
ईशा नेगी का जन्म 20 फरवरी, 1997 को देहरादून में हुआ। ईशा के पिता एक बड़े बिजनेसमैन हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ईशा और ऋषभ लंबे टाइम से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ईशा नेगी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल हैं। जब ऋषभ पंत का रोड एक्सीडेंट हुआ, तब उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की। तब ईशा ने ऋषभ पंत को फाइटर कहा था।