ऋषभ पंत ने शेयर की अपनी जन्मदिन की तस्वीरें, युवराज ने किया कमेंट 

Ankit
पंत ने शेयर की जन्मदिन की तस्वीरें
पंत ने शेयर की जन्मदिन की तस्वीरें

बीते मंगलवार को भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपना 25वां जन्मदिन मनाया। इंदौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी-20 मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पंत का जन्मदिन सेलिब्रेट किया, जिसकी फोटो भारतीय विकेटकीपर ने खुद पोस्ट की है।

पंत ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर जन्मदिन के सेलिब्रेशन की फोटो पोस्ट की, जिसमें उनके पूरे मुँह पर केक लगाया गया है। पंत ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मेरे सभी दोस्तों, टीम के साथियों और प्रशंसकों का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे शुभकामनाएं दीं। यह वास्तव में मेरे लिए बहुत मायने रखता है और मैं इसके लिए आभार व्यक्त करता हूँ।'

पंत की इस फोटो को खूब पसंद किया जा रहा है और अब तक तीन लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। वहीं पंत की इस पोस्ट पर पूर्व भारतीय दिग्गज युवराज सिंह ने भी कमेंट किया है। युवराज ने इस पर लिखा है, 'अति सुंदर।'

गौरतलब हो कि इससे पहले युवराज ने भी पंत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था, 'आपका करियर जुल्फों के रूप में लम्बा और घना हो। आशा है कि यह एक यादगार दिन होगा। विश्व कप के लिए शुभकामनाएं और जन्मदिन मुबारक हो।'

पंत को अपने जन्मदिन के मौके पर भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने का मौका मिला। उन्होंने बीते मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 14 गेंदों में 27 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में असफल रहे। वहीं भारत को मैच में 49 रनों से शिकस्त मिली थी।

पंत अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलते हुए दिखेंगे। हालांकि, दिनेश कार्तिक ने पिछले कुछ मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया है, तो ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पंत को कार्तिक के ऊपर वरीयता मिलती या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment