'भारत को टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत को ऋद्धिमान साहा से पहले चुनना चाहिए'

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग का मानना है कि भारत को टेस्ट क्रिकेट में ऋद्धिमाना साहा से पहले ऋषभ पंत को चुनना चाहिए। ब्रैड हॉग ने ऋद्धिमाना साहा को बेहतर कीपर बताया, लेकिन पंत की बल्लेबाजी के कारण उनको मौका देने की बात कही।

Ad

भारत ने विदेशों में होने वाले टेस्ट मैचों में पंत के ऊपर विश्वास दिखाया है, तो भारत में होने वाले मैचों में ऋद्धिमान साहा को बेहतर कीपर होने के नाते तरजीह दी जाती है।

ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल में भारत के फुलटाइम विकेटकीपर की बात करते हुए कहा,

"ऋद्धिमाना साहा से तेज बल्लेबाजी ऋषभ पंत करते हैं। भारत के अगर टॉप ऑर्डर की बात करें, तो वो आपका काम कर देंगे। आपको नंबर 7 पर एक ऐसा बल्लेबाज चाहिए जो तेज खेलते हुए ज्यादा रन बनाए। इससे गेम आगे बढ़ता है और गेंदबाजों को भी 20 विकेट लेने के लिए ज्यादा समय मिलता है। ऋषभ पंत अगर कुछ स्टम्पिंग मिस भी करते हैं, जोकि साहा नहीं करेंगे, लेकिन वो अपनी बल्लेबाजी से टीम को जीतने की स्थिति में ला सकते हैं।"

ऋषभ पंत ने एशिया के बाहर लगाए हैं दो टेस्ट शतक

ऋषभ पंत ने 2018 में इंग्लैंड दौरे पर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी और अपने छोटे से टेस्ट करियर में पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों जगह शतक लगाए हैं। ऐसा करने वाले पंत एकमात्र भारतीय विकेटकीपर हैं। ऋषभ पंत ने 13 टेस्ट मैचों में 38.76 की औसत से 814 रन बनाए हैं।

ब्रैड हॉग ने साफ किया कि ऋषभ पंत उनके टेस्ट विकेटकीपर रहेंगे, तो ऋद्धिमाना साहा बैकअप के तौर पर रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिए केएल राहुल को विकेटकीपिंग के लिए बेहतर विकल्प बताया।

यह भी पढ़ें: 3 मौके जब किसी क्रिकेटर की चोट दूसरे प्लेयर के लिए वरदान साबित हुई

आपको बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप के बाद से महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट नहीं खेले हैं। पहले टीम ने ऋषभ पंत को मौका दिया, लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता देखने को नहीं मिली। इसके बाद इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से केएल राहुल को कीपिंग की जिम्मेदारी दी गई और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके भी दिखाया।

दूसरी तरफ ऋद्धिमाना साहा के फिट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ भारत में हुई टेस्ट सीरीज में पंत से पहले उन्हें ही मौका दिया गया। हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में ऋषभ पंत को उनकी बल्लेबाजी के कारण मौका दिया गया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications