ऋषभ पंत की जबरदस्त फिफ्टी, शुभमन गिल ने भी दिखाया दम; टीम इंडिया की बढ़त 400 के पार

Neeraj
Photo Credit: BCCI Official Website Snapshots
Photo Credit: BCCI Official Website Snapshots

Rishabh Pant Scored his first fifty after the Accident: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हो रहा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए ये मैच काफी खास है, क्योंकि इसके जरिए उन्होंने 630 से ज्यादा दिनों के बाद, टेस्ट क्रिकेट में वापसी की थी। पंत ने अपने कमबैक को यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी और भारत की दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमा दिया है।

ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में कमबैक करते हुए जड़ा अर्धशतक

बता दें कि सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को जगह मिली है। टीम मैनेजमेंट ने पंत पर भरोसा जताते हुए पहले मैच में उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया। उन्होंने दिसंबर 2022 में हुए एक्सीडेंट के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला था। हालांकि, इसके बावजूद पंत अपने रंग में नजर आए।

उन्होंने टीम इंडिया की पहली पारी में 39 रन की अहम पारी खेली थी और यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पारी को संभालने में महत्वपूर्ण योगदान निभाया था। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने दूसरी पारी में भी अपनी लय को बरकार रखा और इस बार अर्धशतक जमाने में कामयब रहे।

इस बार ऋषब पंत युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया को एक बड़े स्कोर तक ले जाने में मदद कर रहे हैं। दोनों के बीच 100 से ज्याद रन की पार्टनरशिप हो गई है।

तीसरे दिन के खेल का पहला सेशन रहा टीम इंडिया के नाम

गौरतलब हो कि टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 81 रन बनाए थे। तीसरे दिन का पहला सेशन पूरी तरह से रोहित शर्मा एंड कंपनी के नाम रहा। शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने बांग्लादेशी गेंदबाजों को जमकर धोया। इस दौरान दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए। पंत और गिल के बीच चौथे विकेट के लिए 138 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 205/3 का स्कोर बना लिया था। मेजबानों की बढ़त 432 रन की हो गई है और शुभमन गिल (86*) ऋषभ पंत (82*) क्रीज पर जमे हुए हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now