ऋषभ पंत ने वेंकटेश अय्यर के एक ही ओवर में 28 रन जड़कर तोड़ दिया खुद का ही रिकॉर्ड, इन गेंदबाजों को भी बना चुके हैं निशाना

ऋषभ पंत ने काफी धुआंधार बैटिंग की (Photo Credit - IPLT20)
ऋषभ पंत ने काफी धुआंधार बैटिंग की (Photo Credit - IPLT20)

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम आईपीएल (IPL) में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ भले ही मुकाबला हार गई लेकिन टीम के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। ऋषभ पंत अपने पुराने अंदाज में नजर आए और काफी चौके-छक्के लगाए। उन्होंने इस दौरान खुद का ही एक रिकॉर्ड तोड़ा दिया। पंत ने वेंकटेश अय्यर के खिलाफ एक ही ओवर में 28 रन बनाए और आईपीएल में किसी एक गेंदबाज के ओवर में ऋषभ पंत का ये सर्वाधिक रन है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली को 100 से ज्यादा रनों से हार मिली। टीम के लिए इस मैच में सिर्फ एक ही पॉजिटिव प्वॉइंट रहा कि कप्तान ऋषभ पंत अपने पूरे लय में दिखे। उन्होंने 25 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली।

ऋषभ पंत ने वेंकटेश अय्यर के खिलाफ 28 रन जड़कर बनाया रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने अपनी इस पारी के दौरान केकेआर के वेंकटेश अय्यर की जमकर पिटाई की। उन्होंने अय्यर के एक ही ओवर में 28 रन जड़ दिए। हर्षित राणा के चोटिल होने के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने वेंकटेश अय्यर को गेंदबाजी पर लगाया ताकि उनके ओवर की भरपाई हो सके। अय्यर की गेंदबाजी का ऋषभ पंत ने पूरा फायदा उठाया। उन्होंने अय्यर के इस ओवर में 2 छक्के और 4 चौके लगाए।

आईपीएल में किसी गेंदबाज के एक ओवर में ऋषभ पंत का ये सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले उन्होंने 2017 के सीजन में केकेआर के ही उमेश यादव के खिलाफ एक ओवर में 26 रन बनाए थे।वहीं आईपीएल 2018 के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ एक ही ओवर में 26 रन बनाए थे। आईपीएल 2022 में पंत ने राजस्थान रॉयल्स के श्रेयस गोपाल के खिलाफ एक ओवर में 22 रन बनाए थे।

आपको बता दें कि विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से बुरी तरह हरा दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now