ऋषभ पंत बने स्पिन गेंदबाज, केएल राहुल को 5 बार पवेलियन की दिखाई राह; सरफराज भी बने शिकार

ऋषभ पंत ने केएल राहुल को किया आउट
ऋषभ पंत ने केएल राहुल को किया आउट

Rishabh Pant Spin Bowling In Nets : भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच के लिए जमकर ट्रेनिंग की। चेपॉक स्टेडियम में भारत का कैंप लगा था और इस दौरान सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत काफी समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं और उन्होंने भी बल्लेबाजी की काफी प्रैक्टिस की। इस दौरान पंत का एक अलग अंदाज देखने को मिला। वो नेट्स में स्पिन गेंदबाजी करते नजर आए और इस दौरान केएल राहुल और सरफराज खान को आउट भी किया।

ऋषभ पंत ने केएल राहुल और सरफराज खान को बनाया अपना शिकार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऋषभ पंत गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वो सरफराज खान को गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं कहा जा रहा है कि पंत ने कुल मिलाकर केएल राहुल और सरफराज को 12 ओवर गेंदबाजी की। केएल राहुल को ऋषभ पंत ने 26 गेंद डाली और उन्हें 5 बार पवेलियन की राह दिखाई। जबकि सरफराज खान को 2 बार आउट किया। इससे पता चलता है कि ऋषभ पंत स्पिन गेंदबाजी भी काफी अच्छी कर लेते हैं। आप भी देखिए यह वीडियो किस तरह ऋषभ पंत स्पिन गेंदबाजी कर रहे हैं।

ऋषभ पंत का ऐसा रहा है गेंदबाजी रिकॉर्ड

ऋषभ पंत की अगर बात करें तो उनका कोई खास गेंदबाजी इतिहास नहीं रहा है। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2 ओवर गेंदबाजी की है और इस दौरान 1 विकेट भी लिया है। इसके अलावा उनका कोई गेंदबाजी का रिकॉर्ड नहीं है। हालांकि जिस तरह से चेन्नई टेस्ट मैच से पहले उन्होंने स्पिन गेंदबाजी की है, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि जल्द ही उनसे इंडियन टीम में गेंदबाजी कराई जा सकती है। हालांकि ऐसा तभी संभव होगा, जब वो विकेटकीपिंग ना कर रहे हों।

आपको बता दें कि गौतम गंभीर जबसे टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से हर किसी की गेंदबाजी पर काफी जोर दिया जा रहा है। श्रीलंका सीरीज के दौरान बल्लेबाजों से भी गेंदबाजी कराई गई थी, ताकि मौका पड़ने पर हर कोई तैयार रहे। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि पंत को मौका मिलता है या नहीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now