कोरोना वायरस की वैक्सीन की पहली खुराक लेने वाले भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाड़ियों में ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) का नाम भी शामिल हो गया है। ऋषभ पन्त ने अपने ट्विटर हैंडल से पहले डोज के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वैक्सीन से ही इस वायरस को हराया जा सकता है। ऋषभ पन्त ने वैक्सीन लेते हुए एक फोटो भी ट्विटर हैंडल से पोस्ट की।
पन्त ने लिखा कि मैंने आप अपनी पहली डोज ली। जब आप योग्यता रखते हैं, तो बाहर निकलकर वैक्सीन जरुर लगवाएं। जितना जल्दी हम वैक्सीन लगवाएंगे, उतना जल्दी ही हम इस वायरस को हराने में सफल रहेंगे। पन्त चश्मा और मास्क पहने हुए थे ताकि पूरी तरह से सुरक्षित रहें।
ऋषभ पन्त जाएंगे इंग्लैंड
अगले महीने भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे के लिए जाना है। वहां न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल मैच सबसे पहले खेला जाना है। यह मैच साउथैम्पटन में खेला जाएगा। ऋषभ पन्त भारतीय टीम में शामिल हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद तो वह टीम का अभिन्न अंग बन गए हैं। बल्ले से उनकी फॉर्म पिछले छह महीने में काफी बेहतर रही है। इंग्लैंड दौरे पर उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद फैन्स को जरुर रहेगी।
ऋषभ पन्त के अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। कोहली ने भी इसके बारे में बताया था। उनके अलावा शिखर धवन, इशांत शर्मा और अन्य कुछ नाम भी ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन लगवाने के बाद फैन्स से भी कहा कि आपको इसे जितना जल्दी हो, लगाना चाहिए ताकि कोरोना वायरस से सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
आईपीएल के दौरान कुछ खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे जिसके बाद टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा था। अब बीसीसीआई के सामने टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों का आयोजन एक नए कार्यक्रम के अनुसार कराने की चुनौती रहेगी। इसके लिए बोर्ड काम भी कर रहा है।