ऑस्ट्रेलिया (Australia) में भारतीय टीम (Indian Team) के लिए धाकड़ प्रदर्शन कर ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में जीत दिलाने वाले ऋषभ पन्त सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) ने ऐसा ही कुछ एक बार फिर से किया है। ऋषभ पन्त ने अपना नया घर लेने के लिए राय मांगी है। उन्होंने कहा है कि मेरे घर वाले नया घर लेने के लिए पीछे पड़े रहते हैं इसलिए मुझे क्या करना चाहिए।अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट करते हुए ऋषभ पन्त ने कहा कि जबसे ऑस्ट्रेलिया से आया हूँ, घर वाले पीछे पड़े हैं कि नया घर ले लो। इसके बाद उन्होंने सुझाव मांगते हुए कहा कि गुडगाँव सही रहेगा क्या? और कोई विकल्प है तो वह भी बताओ। इस ट्वीट को लोगों ने काफी पसंद किया और कई कमेंट्स भी करते हुए पन्त को सुझाव दिए।ऋषभ पन्त सुर्ख़ियों में हैंजबसे ऑस्ट्रेलिया में ब्रिस्बेन टेस्ट मैच ऋषभ पन्त ने जिताया है, तब से उनके बारे में काफी चर्चा है और वह सोशल मीडिया पर भी लगातार बने हुए हैं। कुछ न कुछ हँसी मजाक वाले ट्वीट ऋषभ पन्त करते रहते हैं। फैन्स भी उनके मजाकिया बातों का ख़ासा पसंद करते हैं और उस हिसाब से जवाब भी देते हैं।Jabse Australia se aaya hoon gharwale peeche pade hain ki naya ghar le lo ab. Gurgaon sahi rahega? Aur koi option hai toh batao.— Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 28, 2021इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की सीरीज के लिए ऋषभ पन्त का अहम किरदार रहने वाला है। बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हुए वह निचले क्रम में बल्लेबाजी को मजबूती देने का कार्य करते हैं। ऑस्ट्रेलिया में प्रयोग करते हुए उन्हें सिडनी टेस्ट मैच में खेलने के लिए ऊपर भेजा गया था। उम्मीद पर खरा उतरते हुए पन्त ने वहां तूफानी बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को पीछे धकेलने का कार्य किया था। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में उन्होंने एक यादगार पारी खेलते हुए क्रीज पर अंत तक रहे और भारतीय टीम को सीरीज जीतने में अपना अहम योगदान दिया।