Rishabh Pant Wicket Controversy:भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के विकेट को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा होता दिख रहा है। जहां विश्व क्रिकेट के दिग्गजों ने थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं।
ऋषभ पंत को एजाज पटेल की गेंद थर्ड अंपायर ने कैच आउट करार दिया। एजाज की इस गेंद को पंत ने आगे बढ़कर डिफेंस किया। गेंद उनके पेड से लगकर वहीं पर उछल गई और विकेटकीपर टॉम ब्लंडल ने कैच कर लिया। मेन अंपायर ने तो इसे नॉटआउट करार दिया था, लेकिन जब न्यूजीलैंड ने रिव्यू लिया तो थर्ड अंपायर ने रीप्ले में देखने के बाद पंत को आउट दिया। जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है।
इस रीप्ले में साफ नहीं हो पा रहा है कि गेंद बल्ले पर लगी या उस वक्त उनके पैड पर बैट लगा। ऐसे में स्निकोमीटर के आधार पर अंपायर ने बल्लेबाज को कैच आउट करार दिया। जिसके बाद विश्व क्रिकेट के कई बड़े दिग्गजों ने हॉटस्पॉट टेक्नोलॉजी पर सवाल खड़े किए हैं।
एबी डीविलियर्स और सुनील गावस्कर ने खड़े किए सवाल
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज ने ऋषभ पंत के विकेट को विवादास्पद करार देते हुए ट्वीट कर लिखा कि,
विवाद! एक बार फिर थोड़ा अस्पष्ट मामला। क्या पंत ने उस पर बैट लगाया या नहीं? परेशानी यह है कि जब गेंद बैट से ठीक उसी वक्त गुजरती है जब बल्लेबाज का बल्ला अपने पैड पर लगता है तो स्निको उस वॉइस को पकड़ लेता है। लेकिन हम कितने आश्वस्त हैं कि वो गेंद हिट है? मुझे हमेशा इस बात की चिंता रहती है और यहाँ यह एक बड़े टेस्ट मैच में एक अहम मोड़ में होता है। हॉटस्पॉट कहाँ है?!”
वहीं इसके बाद भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि, "वे यहां हॉटस्पॉट का इस्तेमाल नहीं करते, इस स्थिति में यह और भी निर्णायक होता"
इसके बाद खुद ऋषभ पंत भी आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में अपने बल्ले पर गेंद नहीं लगने की बात कर रहे हैं। अब ये मामला लगातार बढ़ता जा रहा है, जहां विवाद खड़ा हो गया है। अब ये विवाद कहां तक जाता है ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।