India's playing 11 first IND vs ENG odi: भारतीय टीम टी20 सीरीज में इंग्लैंड को बुरी तरह हराने के बाद, अब वनडे में धमाल मचाने को तैयार है। इन दोनों ही टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 6 फरवरी से नागपुर में होनी है। इस सीरीज के लिए भारत ने उन्हीं खिलाड़ियों का चयन किया है, जो चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे। बस एक बदलाव हर्षित राणा के रूप में हो सकता है, जिन्हें जसप्रीत बुमराह के अनफिट होने कारण इंग्लैंड के खिलाफ मौका मिला है। भारतीय स्क्वाड में 15 खिलाड़ी शामिल हैं, ऐसे में सभी का पहले मैच में खेलना मुश्किल है, क्योंकि प्लेइंग 11 में सिर्फ ग्यारह खिलाड़ी ही चुने जाएंगे।
इसी वजह से नागपुर में होने वाले पहले वनडे में कई भारतीय खिलाड़ियों को निराशा हाथ लग सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में बाहर बैठना पड़ सकता है।
4. यशस्वी जायसवाल
भारत के लिए टेस्ट और टी20 में धमाल मचाने वाले यशस्वी जायसवाल को वनडे में भी मौका मिला है। इस खिलाड़ी ने अभी तक 50 ओवर के फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है लेकिन उन्हें बैकअप ओपनर के तौर पर इंग्लैंड सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना गया है। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी के कारण जायसवाल का पहले मैच में खेलना मुश्किल ही है।
3. अक्षर पटेल
ऑलराउंडर अक्षर पटेल का भी इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में खेलना मुश्किल ही नजर आ रहा है। इसकी बाद वजह रवींद्र जडेजा की मौजूदगी है। ये दोनों ही खिलाड़ी एक ही शैली के हैं। ऐसे में शुरुआत में ही जडेजा को बाहर कर अक्षर को मौका दिया जाएगा, इसकी उम्मीद ना के बराबर है।
2. हर्षित राणा
टेस्ट और टी20 में डेब्यू कर चुके हर्षित राणा का अभी वनडे डेब्यू नहीं हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें जसप्रीत बुमराह के अनफिट होने के कारण शामिल किया गया है। अगर मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट होते हैं तो फिर उनके साथ अर्शदीप सिंह को पहले वनडे में मौका मिलना तय है। ऐसे में हर्षित राणा को नागपुर में बेंच पर ही बैठना पड़ सकता है।
1. ऋषभ पंत
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में ऋषभ पंत को भी प्लेइंग 11 से बाहर बैठना पड़ सकता है। इसकी बड़ी वजह केएल राहुल का बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज चयन होना है। राहुल ने वनडे वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। भले ही उनका हालिया फॉर्म ज्यादा अच्छा न हो लेकिन अनुभव और चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए भारत शुरुआत में पंत के बजाय राहुल पर ही दांव लगा सकता है।