Anushka Sharma and Ritika Sajdeh BCCI Rule: दुबई में आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने हैं। मैच की शुरुआत में स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में अनुष्का शर्मा और रितिका सजदेह भी भारतीय खिलाड़ियों को हौसला बढ़ाने स्टेडियम पहुंची हैं। इन दोनों की मौजूदगी ने एक बड़ा सवाल खड़ा किया है और वो ये है कि क्या ये दोनों बीसीसीआई के नियमों को ताक पर रख रही हैं?
अनुष्का शर्मा और रितिका सजदेह ने तोड़ा बीसीसीआई का नियम?
दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लचर प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स को लेकर 10 नए नियम बनाए थे। इनमें खिलाड़ियों के फैमली मेंबर्स को लेकर भी नियम बना था। इस नियम के अनुसार बड़े दौरों पर खिलाड़ियों के परिवार वाले उनके साथ हर समय ट्रेवल नहीं करेंगे। एक निश्चित समय के लिए ही परिवार खिलाड़ियों के साथ रहेगा।
इस नियम की शुरुआत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से हो गई थी। 15 फरवरी को जब टीम इंडिया दुबई के लिए रवाना हुई थी, तो किसी भी खिलाड़ी का परिवार उनके साथ में नहीं था। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने थोड़ी ढील देते हुए, खिलाड़ियों को एक मैच के लिए अपने परिवार को स्टेडियम बुलाने की अनुमति दे दी थी। अनुष्का शर्मा और रितिका सजदेह न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच के दौरान भी स्टेडियम में मौजूद रहीं थी। इस तरह नियमों के हिसाब से विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी पत्नियों को दोबारा मैच में नहीं बुला सकते थे।
लेकिन दोनों खिलाड़ियों की पत्नियां स्टेडियम में हैं। इस तरह देखा जाए तो रोहित और विराट द्वारा बीसीसीआई के नियम को फॉलो नहीं किया गया। इसमें एक बात ये भी हो सकती है, शायद दोनों ने बीसीसीआई से आग्रह करके अपनी पत्नियों को इस अहम मैच के लिए मैच देखने के लिए स्टेडियम बुलाने की अनुमति पहले से ले रखी हो।
वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रलिया की शुरुआत अच्छी रही है। खबर लिखे जाने तक कंगारू टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 100 से ज्यादा रन बना लिए थे। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर डटे हैं।