Fan Asked Question Ritika Sajdeh Instagram Post: भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा क्रिकेटर करियर के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। मैच के दौरान अक्सर उनकी पत्नी रितिका सजदेह मैदान पर नजर आती हैं। वह अपनी वाइफ रितिका को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। दोनों की लव स्टोरी को लोगों ने काफी पसंद किया है। रोहित और रितिका भारतीय क्रिकेट में एक पावर कपल रहे हैं, जिनका प्यार वर्षों में और गहरा हुआ है। आज रोहित शर्मा अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं, बधाई देने वालों का ताता लग हुआ है। इसी कड़ी में उनकी लविंग वाइफ रितिका सजदेह ने भी खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। रोहित शर्मा की तस्वीर देख एक फैन ने उनसे खास सवाल किया है, आपको दिखाते हैं फैन का कमेंट और रितिका सजदेह की पोस्ट।रितिका सजदेह की पोस्ट पर कमेंट कर फैन ने पूछा ये सवाल रितिका सजदेह ने रोहित शर्मा को बर्थडे विश करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। शेयर की गई तस्वीरों में रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में रोहित शर्मा और रितिका सजदेह जमीन पर बैठकर रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस तस्वीर में आहान रितिका सजदेह की गोद में नजर आ रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपने बेटे का फेस रिवील नहीं किया है। वहीं दूसरी तस्वीर में रोहित शर्मा, वाइफ और बेटी के साथ नजर आ रहे हैं। तीसरी तस्वीर में रोहित शर्मा अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram Instagram Postफैंस उनकी इस पोस्ट पर खूब कमेंट कर रहे हैं हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है। इसी बीच एक फैन ने कमेंट किया कि रोहित शर्मा के घुटने पर क्या लगा है काला- काला। इस पर एक फैन ने रिप्लाई देते हुए लिखा कि शायद अहान के साथ खेलते हुए मिट्टी लग गई होगी।फैन कमेंट्स (photo credit: instagram/ritssajdeh)एक फैन ने हान की तस्वीर को रिवील ना करने की वजह से पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि वे अभी भी अहान का चेहरा नहीं दिखाना चाहते हैं, हर किसी को उनके निर्णय का सम्मान करना चाहिए और अगर आप असली प्रशंसक हैं तो अहान की तस्वीर पोस्ट नहीं करनी चाहिए।