Riyan Parag on T20 World Cup snub : राजस्थान रॉयल्स के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलने को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनका सेलेक्शन नहीं हुआ। बल्कि वो तो इस बात से खुश हैं कि उनका नाम वर्ल्ड कप के लिए लिया जा रहा था। इसके अलावा वो संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल के चयन से भी काफी खुश हैं।
रियान पराग की अगर बात करें तो इस सीजन अभी तक उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। वो कई धुआंधार पारियां खेल चुके हैं और राजस्थान रॉयल्स को मैच जिताया है। उन्होंने अभी तक 10 मैचों में 409 रन बनाए हैं और इस दौरान चार अर्धशतक लगा चुके हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन रहा है। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वो चौथे पायदान पर हैं।
लोग मेरा नाम ले रहे हैं, इससे मैं खुश हूं - रियान पराग
रियान पराग के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से कहा जा रहा था कि उनका चयन टी20 वर्ल्ड कप में होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बारे में जब रियान पराग से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें तो सिर्फ इस बात की खुशी है कि लोग उन्हें वर्ल्ड कप का दावेदार मान रहे थे। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रियान पराग ने कहा,
पिछले साल तक तो मैं आईपीएल में भी खेलने का दावेदार नहीं था। अब मैंने कुछ अफवाह सुनी है। मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं लेकिन मैंने कई बार अपना नाम सुना है और मुझे खुशी है कि लोग सही चीज के लिए मेरा नाम ले रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स से जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, मुझे उनके लिए काफी ज्यादा खुशी हो रही है। संजू सैमसन को जगह मिलना काफी खास है। उम्मीद है कि हम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर लेकर आएंगे।
आपको बता दें कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने रियान पराग को टी20 वर्ल्ड कप टीम में सेलेक्ट किए जाने की बात कही थी। उन्होंने रियान पराग के निरंतरता की तारीफ की थी।